जमशेदपुर : रविवार को कदमा आंध्रा एसोसिएशन सभागार में आयोजित वार्षिक आमसभा (एजीएम) में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केवीआर मूर्ति, महासचिव वाइवी राजशेखर की बर्खास्तगी पर मुहर लगायी गयी.
सबसे पहले वर्ष 2014-15 का एकाउंट्स पारित किया गया. इसके बाद पहली दिसंबर 2014 को हुई वार्षिक आमसभा में पारित निर्णय को पारित करने की घोषणा महासचिव ओएसपी राव ने की. हालांकि इस वार्षिक आमसभा में केवीआर मूर्ति और वाइवी राजशेखर अनुपस्थित थे. एजीएम के उपरांत महासचिव ओएसपी राव ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष केवीआर मूर्ति, महासचिव वाइवी राजशेखर की बर्खास्तगी का निर्णय पिछले वर्ष की वार्षिक आमसभा में हुआ था.
इस आमसभा में उस निर्णय को कन्फर्म किया गया. अब डीसी, एसडीओ, आइजी रजिस्टार को इसकी लिखित जानकारी भेजी जायेगी. इन लोगों पर कानूनी प्रक्रिया पर छह लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि केवीअार मूर्ति अौर राजशेखर के कारण ही बैंक अॉफ इंडिया बिष्टुपुर शाखा में आज तक स्कूल का एकाउंट फ्रीज है. ओएसपी राव ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 104 मेंबरों की सदस्यता पर अब विचार नहीं किया जायेगा.