– रेलवे ने की अपनी व्यवस्था
– ऑपरेशन थियेटर, शल्य चिकित्सा की विशेष सुविधा
– रविवार को हुआ उदघाटन
– मुंबई में भी करा सकेंगे इलाज
जमशेदपुर : रेलकर्मियों और उनके परिजनों के कैंसर जैसे असाध्य रोग के जांच और ऑपरेशन समेत समुचित इलाज के लिए रेलवे ने वाराणसी (पूवोंत्तर रेलवे) में कैंसर मॉर्डन सेंटर खोला है. इसका उदघाटन रविवार को किया गया है.
अबतक देशभर से रेलकर्मी व परिजन को कैंसर होने पर इलाज के लिए मुंबई जाना पड़ता था. अब वाराणसी में कैंसर की हाइटेक विधि से जांच और इलाज किया जायेगा. यहां बता दें कि भारतीय रेलवे कैंसर संस्थान और कैंसर अनुसंधान के लिए मॉर्डन वार्ड, हाइटेक ऑपरेशन थियेरटर, गहन शैल्य चिकित्सा इकाई, रेडियोलोजी की आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है.