जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ प्रबंधन द्वारा को-ऑपरेटिव कॉलेज के पूर्वी गेट से निकलने वाला रास्ता बंद करने को लेकर उत्पन्न विवाद पर मंगलवार को अंचलाधिकारी ने कॉलेज प्रशासन के साथ वार्ता की.
इस दौरान कॉलेज के प्राचार्या डॉ आरके दास ने अंचलाधिकारी प्रभात भूषण को जमीन से संबंधित कागजात की छाया प्रति सौंपी. कॉलेज के खतियान की छाया प्रति सौंपते हुए डॉ दास ने कॉलेज की तरफ से अपना पक्ष भी रखा. उन्होंने श्री भूषण से संस्था और छात्र हित को ध्यान में रखने की बात कही.
इस पर अंचलाधिकारी श्री भूषण ने बताया कि वह कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराये गये कागजात के आधार पर अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेंगे. वहीं, नक्शे के आधार पर अमीन से जांच कराने की बात कही. प्राचार्य डॉ आरके दास ने बताया कागजात से स्पष्ट है कि कॉलेज का 36 एकड़ भू-भाग है. गूगल से नक्शा भी निकाला गया है, जिसके मद्देनजर अमीन स्थल का जायजा लेंगे.