19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक भावना भड़कानेवाले नेताओं पर लगे प्रतिबंध (हैरी -7 )

धार्मिक भावना भड़कानेवाले नेताओं पर लगे प्रतिबंध (हैरी -7 )-साकची गोलचक्कर पर महाज ने दिया धरना, वक्ताओं ने कहाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड अकलियती माेत्तेहदा महाज ने रविवार काे साकची गाेलचक्कर के पास 6 दिसंबर 1992 की घटना के विराेध में काला दिवस मनाते हुए धरना दिया. मौके पर अॉल इंडिया माइनाेरिटी वेलफेयर फ्रंट के महासचिव […]

धार्मिक भावना भड़कानेवाले नेताओं पर लगे प्रतिबंध (हैरी -7 )-साकची गोलचक्कर पर महाज ने दिया धरना, वक्ताओं ने कहाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड अकलियती माेत्तेहदा महाज ने रविवार काे साकची गाेलचक्कर के पास 6 दिसंबर 1992 की घटना के विराेध में काला दिवस मनाते हुए धरना दिया. मौके पर अॉल इंडिया माइनाेरिटी वेलफेयर फ्रंट के महासचिव बाबर खान ने कहा कि धार्मिक भावना भड़काने वाले नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ राजनीतिक पाबंदी लगाये जाने का प्रावधान तय किया जाना चाहिए. वक्ताआें ने कहा कि राम मंदिर अाैर बाबरी मसजिद का मामला सुप्रीम काेर्ट में है, इसलिए उसके फैसले का इंतजार करना चाहिए. इस मसले पर बयानबाजी उचित नहीं है. मौके पर अनवर अली, अब्बास अंसारी, राधे प्रसाद यादव, अंबिका बनर्जी, फकरुद्दीन अंसारी, उमरखान, उमेश सिंह, अजीत यादव, शाैकत हुसैन, अयूब खान, इफ्तिखार, क्यूम अंसारी, इबरार अहमद, जमशेद आलम, जियाउद्दीन अंसारी, असलम परवेज, महफूज आलम, माेहम्मद शकील, शमशुल हक, बदरुल आलम आदि माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें