Advertisement
दुर्घटना में बिरसानगर के युवक की हुई मौत
कांड्रा: रामकृष्णा फोर्जिंग कंपनी से ड्यूटी कर बाइक से लौट रहे थे दोनों जमशेदपुर : कांड्रा ओवरब्रिज के पास भारी वाहन की चपेट में आने से बिरसानगर जोन नंबर-1 निवासी सुबोल गोराई की मौत हो गयी, जबकि उसका साथी संदीप साहू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना शनिवार देर रात की है. पुलिस ने […]
कांड्रा: रामकृष्णा फोर्जिंग कंपनी से ड्यूटी कर बाइक से लौट रहे थे दोनों
जमशेदपुर : कांड्रा ओवरब्रिज के पास भारी वाहन की चपेट में आने से बिरसानगर जोन नंबर-1 निवासी सुबोल गोराई की मौत हो गयी, जबकि उसका साथी संदीप साहू गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटना शनिवार देर रात की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया जबकि घायल संदीप को टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है. घायल संदीप के भाई ने बताया कि दोनों रामकृष्णा फोर्जिंग कंपनी में बी शिफ्ट ड्यूटी के बाद एक बाइक से घर लौट रहे थे. उसी दौरान पीछे से आ रहे भारी वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. धक्का लगने से संदीप सड़क से कुछ दूर गिर गया जबकि सुबोल गोराई वाहन के चक्का के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हाे गयी. घटना की सूचना पाकर परिवार के लोग टीएमएच पहुंचे.
तीन दिन पूर्व ज्वाइन की थी नौकरी
सुबोल और संदीप के दोस्तों ने बताया कि दोनों ने तीन दिन पूर्व ही नौकरी ज्वाइन की थी. दोनों एक ही बाइक पर एक साथ ड्यूटी आना- जाना करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement