पीएम सोचते हैं देश के श्रमिक कामचोर : राहुल- दिल्ली मे इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन- मजदूरों की स्थिति में सुधार की आवश्यकता – आज होगा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव- अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी व महासचिव राजेंद्र सिंह का बनना तयबेरमो फोटो जेपीजी 5-21 मंचासीन राहुल गांधी, मनमोहन सिंह व अन्यवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले सत्र में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी चाहते हैं कि मजदूर घुटने टेकें. पीएम की सोच है कि भारतीय मजदूर कामचोर हैं. मोदी जी से देश के मजदूर डरे हुए हैं. गरीब व मजदूर के प्रति सरकार की सोच सकारात्मक नहीं है. सरकार को जज की तरह काम करना चाहिए. केंद्र सरकार पूंजीपतियों के वकील की तरह काम कर रही है. कांग्रेस ने किसानों के लिए लड़ाई लड़ी. मेक इन इंडिया पर हमारे विचार अलग हैं. इंटक को मजदूरों के हित को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस में उचित सम्मान के साथ मंत्रिमंडल में भी जगह दी जायेगी. उन्होंने कहा कि श्रमिकों की रक्षा के लिए आगे आने की जरूरत है. कांग्रेस ने खाद्य सुरक्षा सहित भूमि अधिग्रहण बिल लाकर मजदूरों का हित किया. सामाजिक सुरक्षा देश की रीढ़ : मनमोहन सिंहपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मजदूरों की स्थिति में सुधार जरूरी है. युवाओं के लिए नये रोजगार की व्यवस्था करनी होगी. सामाजिक सुरक्षा देश कि रीढ़ है. इसका हमें मजबूती से पालन करना होगा.श्रमिक संगठनों का अधिकार छीन रही सरकारइंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ़ जी संजीवा रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस और इंटक का मां-बेटे का रिश्ता है. कांग्रेस ने मजदूरों के हित में श्रमिक संगठनों को अधिकार दिया. केंद्र सरकार इस अधिकार को छीनकर मजदूरों के शोषण पर तुली है. वर्तमान में मजदूर गुलामी जैसा महसूस कर रहे हैं. श्रमिक सुरक्षा चिंता का विषय पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में विकास की परिभाषा बदली जा रही है. समाज के कमजोर लोगों के जीवन में सुधार ही देश का विकास है. मशीनीकरण के दौर में मजदूरों को कैसे सुरक्षित रखा जाये, यह चिंता का विषय है.इन्होंने भी किया संबोधितज्योतिरादित्य सिंधिया, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, ऑस्कर फर्नांडिस, केरल के गृहमंत्री रमेश चेनीथला, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अघ्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने मजदूरहित में आंदोलन की बात कही.कार्यक्रम में उपस्थितअधिवेशन में इंटक के बिहार अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, बंगाल के रामेन पांडेय, महाराष्ट्र के वेदप्रकाश छाजेज, ओड़िशा के रामचंद्र खुटिया, इंटक के खजांची केएस नयर, वाइस प्रेसिडेंट एम रागवया, इजे राजू, श्रीमती वीणा सिंह सहित झारखंड के एके झा, ओपी लाल, मन्नान मल्लिक, गिरिजा शंकर पांडेय, राणा संग्राम सिंह, सुरेश चंद्र झा, लीलाधर सिंह, श्यामल सरकार, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, अजय सिंह, मुरारी सिंह, बैजनाथ सिंह, परवेज अख्तर सहित सभी राज्यों के इंटक अध्यक्ष व डेलीगेट उपस्थित थे. अधिवेशन के दूसरे सत्र में डेलीगेट सेंशन हुआ. प्रस्ताव पर बहस के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया. अधिवेशन के अंतिम दिन रविवार को इंटक की नयी कार्यकारिणी समिति का चुनाव होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
पीएम सोचते हैं देश के श्रमिक कामचोर : राहुल
पीएम सोचते हैं देश के श्रमिक कामचोर : राहुल- दिल्ली मे इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा दिन- मजदूरों की स्थिति में सुधार की आवश्यकता – आज होगा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव- अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी व महासचिव राजेंद्र सिंह का बनना तयबेरमो फोटो जेपीजी 5-21 मंचासीन राहुल गांधी, मनमोहन सिंह व अन्यवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदिल्ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement