बारीगोड़ा हाइ स्कूल : वाद-विवाद में दिखी बच्चों की प्रतिभा संवाददाता, जमशेदपुर ‘लोकतंत्र सरकार का सबसे अच्छा रूप’ व ‘इंटरनेट चरित्र निर्माण में सहायक’ विषय पर बारीगोड़ा सामुदायिक उच्च विद्यालय में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. जिसमें पांचवीं से लेकर नौवीं कक्षा के 33 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस दौरान बच्चों ने बताया कि कैसे बच्चे इंटरनेट के चलते अपनों से दूर हो जाते हैं. साथ ही मोदी सरकार के कार्यकाल व उसके आश्वासन का उदाहरण पेश करते हुए बच्चों ने लोकतंत्र के गुण-दोषों को बहुत ही कारगर तरीके से प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं ब के अजय डे प्रथम, नवम अ के झूमा मंडल व पीयुष द्वितीय व दशम ब के करण कुमार तृतीय रहे. ग्रुप बी में अष्टम ब के अंबेश कुमार को प्रथम, षष्टम की स्वीटी डे को द्वितीय व अष्टम ब के विश्वजीत कुमार और सप्तम की विद्या कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. निर्णायक मंडली में वरीय शिक्षक एके सिंह व मिथिलेश सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विजेता कुमारी, अंकिता कुमारी, एके श्रीवास्तव आदि सक्रिय भूमिका में रहे.
Advertisement
बारीगोड़ा हाइ स्कूल : वाद-विवाद में दिखी बच्चों की प्रतिभा
बारीगोड़ा हाइ स्कूल : वाद-विवाद में दिखी बच्चों की प्रतिभा संवाददाता, जमशेदपुर ‘लोकतंत्र सरकार का सबसे अच्छा रूप’ व ‘इंटरनेट चरित्र निर्माण में सहायक’ विषय पर बारीगोड़ा सामुदायिक उच्च विद्यालय में एक वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. जिसमें पांचवीं से लेकर नौवीं कक्षा के 33 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस दौरान बच्चों ने बताया कि कैसे बच्चे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement