28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोड़ाम : घरों से निकले मतदाता, जमकर पड़े वोट

बोड़ाम : घरों से निकले मतदाता, जमकर पड़े वोट – दलमा के पहाड़ियों से 80 साल के मतदाता भी चार किमी पैदल चलकर किया वोटवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबोड़ाम प्रखंड के प्राय: सभी बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार रही. दलमा पहाड़ के गांवों से लोग तीन-चार किमी पैदल चलकर वोट करने पहुंचे. हलुदबनी प्राथमिक विद्यालय में […]

बोड़ाम : घरों से निकले मतदाता, जमकर पड़े वोट – दलमा के पहाड़ियों से 80 साल के मतदाता भी चार किमी पैदल चलकर किया वोटवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबोड़ाम प्रखंड के प्राय: सभी बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार रही. दलमा पहाड़ के गांवों से लोग तीन-चार किमी पैदल चलकर वोट करने पहुंचे. हलुदबनी प्राथमिक विद्यालय में सुबह सात बजे 150 वोटर कतार में खड़े थे. वहीं बोटा पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र सह पंचायत मंडप के तीनों मतदान केंद्र पर लंबी कतार लगी थी. बोटा के प्राथमिक विद्यालय का भी वही नजारा था. केंदाडीह पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में सुबह दस बजे तक 60 फीसदी तक का मतदान हो चुका था. मुचीडीह के कुइयानी पंचायत के मतदान केंद्र, बोड़ाम के डांगडुंग उत्क्रमित विद्यालय में लोगों ने जमकर वोट डाले. एक होमगार्ड के भरोसे तीन मतदान केंद्रजमशेदपुर. बोड़ाम प्रखंड के कई बूथों की सुरक्षा मात्र एक होमगार्ड के भरोसे था. दलमा के तराई वाले क्षेत्र बोड़ाम के मुचीडीह प्राथमिक विद्यालय में तीन मतदान केंद्र थे, लेकिन वहां एक होमगार्ड जवान तैनात थे. बताया गया कि दो होमगार्ड जवान तैनात थे, लेकिन एक की तबीयत बिगड़ गयी. बूथ संख्या 100, 101 व 102 में दो होमगार्ड जवान थे. यहां प्रत्याशी खुद लगे हुए थे. मतदान केंद्र में भी चुनाव प्रचार कर रहे थे. कई बूथों पर पुरुष से अधिक थी महिला मतदाता जमशेदपुर. बोड़ाम के कई मतदान केंद्रों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं लंबी कतार रही. महिलाओं में वोट के प्रति अधिक उत्साह था. डिमना की झील के किनारे पर स्थित हलुदबनी प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 121 में महिलाएं अधिक थी. प्राथमिक विद्यालय बोटा के बूथ संख्या 116 के 251 मतदाताओं में महिलाएं 127 व पुरुष 124 थे. मुचीडीह कुइयानी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मुचीडीह के बूथ संख्या 100 के 362 मतदाताओं में महिलाएं 183 और पुरुष 179 थे. इसी तरह बूथ संख्या 101 में महिलाएं 184 और पुरुष 177 थे. बोड़ाम के डांगडुंग उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 84 में पुरुष 209 और महिलाएं 228 थी. बूथ संख्या 85 में महिलाएं 209 और पुरुष 205 थे. बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा चुनाव को लेकर बोड़ाम व पटमदा के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. खरीदार भी बाजार में नहीं निकले. इसस कारण बंद जैसे हालात थे. सब्जियों की दुकान नहीं के बराबर थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें