बागबेड़ा : दहेज के लिए विवाहिता को जलाया, पति गिरफ्तार – एमजीएम अस्पताल में निशु ने दम तोड़ा – मृतका के पिता के बयान पर पति व ससुरालवालों पर केस दर्ज- घटना के बाद अस्पताल में मायका व ससुराल पक्ष के लोग भिड़े संवाददाता, जमशेदपुर शुक्रवार की शाम 70 फीसदी झुलसी अवस्था में एमजीएम अस्पताल में भरती बागबेड़ा बाबाकुटी निवासी नवविवाहिता निशु सिंह की शनिवार को मौत हो गयी. इसके बाद अस्पताल परिसर में ही मृतका के मायके व ससुराल पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से धक्का-मुक्की की गयी. अस्पताल के होमगार्ड जवान व सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. ज्ञात हो कि निशु ने अपने पति जय प्रकाश उर्फ छोटू पर जलाने का आरोप लगाया था. उसने डॉक्टर के फोन से अपने पिता संजय सिंह को इसकी सूचना दी थी. संजय सिंह ने शनिवार को बागबेड़ा थाना में बेटी के पति जय प्रकाश उर्फ छोटू, ससुर अवधेश सिंह, सास उर्मिला देवी, ननद अंजनी देवी और राजू कुमार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पति जय प्रकाश उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है. निशु के पिता संजय सिंह ने बताया कि वे नवादा (बिहार) के हिसुवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पांच माह पहले उनकी बेटी की शादी जयप्रकाश सिंह के साथ हुई थी. कुछ दिन बाद से ससुरालवाले गाड़ी और दहेज मांगने लगे. आरोप है कि शुक्रवार को ससुरालवालों ने उसे जला दिया था. वहीं ससुराल पक्ष से अवधेश सिंह ने इस संबंध में कुछ कहने से इनकार कर दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बागबेड़ा : दहेज के लिए विवाहिता को जलाया, पति गिरफ्तार
बागबेड़ा : दहेज के लिए विवाहिता को जलाया, पति गिरफ्तार – एमजीएम अस्पताल में निशु ने दम तोड़ा – मृतका के पिता के बयान पर पति व ससुरालवालों पर केस दर्ज- घटना के बाद अस्पताल में मायका व ससुराल पक्ष के लोग भिड़े संवाददाता, जमशेदपुर शुक्रवार की शाम 70 फीसदी झुलसी अवस्था में एमजीएम अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement