जुगसलाई : गला रेत कर वृद्ध हत्या (ऋषि 7 से 14)- बस्ती के लोगों ने जुगसलाई थाने में किया हंगामा- गोदाम में चोरी करने आये अपराधियों पर पुलिस को शक- परसुडीह, बागबेड़ा, साकची पुलिस और वज्र वाहन पहुंचा – पुराने टायर को रिपेयर कर बेचता था मुश्ताक अहमद – बिहार के नवादा का रहने वाला था मुश्ताक संवाददाता, जमशेदपुर जुगसलाई पुराना मसजिद रोड के पास टायर रिसेलिंग गोदाम में शुक्रवार की रात मो. मुश्ताक अहमद (65) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने लोहे के रड से भी मुश्ताक के सिर पर हमला किया. मृतक बिहार के नवादा जिले के रहने वाला था. वह 25 साल से जुगस्लाई में पुराने टायर बनाने के बाद घूम-घूम कर बेचता था. पुलिस को शक है कि गोदाम में चोरी करने घुसे अपराधियों ने मुश्ताक की हत्या की है. सूचना मिलते ही डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) बीएन सिंह, जुगसलाई, परसुडीह, बागबेड़ा पुलिस पहुंची. हत्या में प्रयुक्त रड पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा व लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में हंगामा किया. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सभी को वार्ता के लिए जुगसलाई थाने बुलाया. थाने में सभी ने मुआवजा व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर हंगामा किया. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन देकर शांत कराया. गोदाम में सोता था मुश्ताक मो. मुश्ताक अहमद जुगसलाई रेलवे लाइन किनारे स्थित कासिफ के गोदाम में रात को सोता था. शनिवार की सुबह गोदाम खोला गया, तो मुश्ताक को मृत पाया गया. इसके बाद पुलिस और उसके परिवार को सूचना दी गयी. जनवरी में है बेटी की शादी पड़ोसियों ने बताया कि जनवरी में मुश्ताक की बेटी का विवाह है. इसे लेकर वह तैयारी में जुटा हुआ था. गोदाम से उनका जमा पैसा भी गायब है. कोट 65 वर्षीय मुश्ताक की गला रेत कर और सिर पर लोहे के रड से मार कर हत्या की गयी है. घटनास्थल से लोहे का रड पुलिस को मिला है. पुलिस जांच में जुट गयी है. – बीएन सिंह, डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर
BREAKING NEWS
Advertisement
जुगसलाई : गला रेत कर वृद्ध हत्या (ऋषि 7 से 14)
जुगसलाई : गला रेत कर वृद्ध हत्या (ऋषि 7 से 14)- बस्ती के लोगों ने जुगसलाई थाने में किया हंगामा- गोदाम में चोरी करने आये अपराधियों पर पुलिस को शक- परसुडीह, बागबेड़ा, साकची पुलिस और वज्र वाहन पहुंचा – पुराने टायर को रिपेयर कर बेचता था मुश्ताक अहमद – बिहार के नवादा का रहने वाला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement