28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉशन ऑर्डर मिलने पर जुगसलाई अंडरब्रिज से गुजर रही ट्रेनें

कॉशन ऑर्डर मिलने पर जुगसलाई अंडरब्रिज से गुजर रही ट्रेनें – ऐहतियात के तौर पर चक्रधरपुर डिवीजन रेल प्रशासन ने इंतजाम किया- 24 घंटे में 250 से ज्यादा कौशन (सावधानी) आर्डर पर चल रही ट्रेनेंजमशेदपुर. जुगसलाई अंडरब्रिज के ऊपर से गुजरने के पूर्व ट्रेनों को कॉशन (सावधानी) आर्डर लेना पड़ रहा है. इससे यात्री ट्रेन […]

कॉशन ऑर्डर मिलने पर जुगसलाई अंडरब्रिज से गुजर रही ट्रेनें – ऐहतियात के तौर पर चक्रधरपुर डिवीजन रेल प्रशासन ने इंतजाम किया- 24 घंटे में 250 से ज्यादा कौशन (सावधानी) आर्डर पर चल रही ट्रेनेंजमशेदपुर. जुगसलाई अंडरब्रिज के ऊपर से गुजरने के पूर्व ट्रेनों को कॉशन (सावधानी) आर्डर लेना पड़ रहा है. इससे यात्री ट्रेन सहित गुड्स ट्रेन थोड़ी प्रभावित हो रही है. गौरतलब हो कि निर्माणाधीन जुगसलाई अंडरब्रिज नीचे कुछ दिन पहले जमीन धंस गयी थी. इस कारण रेल प्रशासन ने उक्त कदम उठाया है. टाटा की 52 जोड़ी यात्री ट्रेन सहित करीब 200 गुड्स ट्रेनों का परिचालन प्रतिदिन हो रहा है. एआइआरएफ की बैठक 11 सेजमशेदपुर. अॉल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) की कार्यकारिणी कमेटी की बैठक 11-12 दिसंबर को दिल्ली में होगी. इसमें शामिल होने के लिए एआइआरएफ के सदस्य शिवजी शर्मा दिल्ली जायेंगे.सीएफओ अॉफिस में पानी की किल्लत जमशेदपुर : रेलवे सेंट्रल फ्रंट अॉफिस (कंपनी इनसाइड स्थित) का पाइप में लिकेज होने के कारण कई दिनों से पानी की किल्लत हो गयी है. इस कारण रेलकर्मियों को परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें