Advertisement
बारिश से तीन डिग्री गिरा पारा, ठंड बढ़ी
जमशेदपुर: गुरुवार को हुई बारिश और आसमान में बादल छाये रहने से दिनभर ठंडी हवाएं चलती रही. हवा में नमी बढ़ने से लोगों ने ठंड का अहसास किया. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को शहर में 6.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी. गौरतलब हो कि बुधवार शाम को हल्की बारिश हुई थी. गुरुवार को हुई […]
जमशेदपुर: गुरुवार को हुई बारिश और आसमान में बादल छाये रहने से दिनभर ठंडी हवाएं चलती रही. हवा में नमी बढ़ने से लोगों ने ठंड का अहसास किया. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को शहर में 6.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी. गौरतलब हो कि बुधवार शाम को हल्की बारिश हुई थी. गुरुवार को हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. बुधवार के मुकाबले अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आयी.
हालांकि तापमान सामान्य से ऊपर रिकॉर्ड किया गया. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस था, जो गुरुवार को 29.3 डिग्री हो गया. वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री था, जो घटकर 18.4 डिग्री हो गया है. इसके कारण लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक हल्के बादल छाए रहेंगे. इससे तापमान और नीचे गिर सकता है. वहीं बादल के छंटते ही तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है.
छात्र-छात्राएं भींगते हुए पहुंचे घर
गुरुवार को रुक-रुक कर हुई बारिश से स्कूल से घर आ रहे छात्र-छात्राओं को परेशानी हुई. कई बच्चे भींग कर घर पहुंचे. वहीं मार्केटिंग व अन्य काम से बाहर निकले लोगों को भी परेशानी हुई. बेमौसम बारिश के कारण लोग छाता या रेन कोट के बिना घर से निकले थे. ऐसे में लोग भींगते हुए अपने गंतव्य की ओर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement