जमशेदपुर: गोल्फ से आम आदमी को जोड़ने की जरूरत है. इसके लिए सभी गोल्फर को आगे आना चाहिए. जो लोग गोल्फ नहीं खेलते हैं, उन्हें इसके लिए प्रेरित करना चाहिए. यह बात थल सेनाध्यक्ष जनरल विक्रम सिंह ने कही.
श्री सिंह राज्य के पहले 18 होल वाले गोलमुरी गोल्फ कोर्स के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. इससे पूर्व उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण कर गोल्फ कोर्स के नये स्वरूप का उद्घाटन किया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, पूर्व प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर, टिनप्लेट के पूर्व एमडी भूषण रैना आदि मौजूद थे.
थल सेनाध्यक्ष ने कहा कि टीवी नरेंद्रन ने जैसा मुङो बताया कि उन्हें गोल्फ नहीं आता, मुङो लगता है ऐसे लोगों को प्रेरित करना चाहिए ताकि वे गोल्फ खेल सकें. यह जेंटलमैन गेम है और इससे सबको जोड़ने की जरूरत है. श्री सिंह ने कहा कि वे भी इस खेल का शौक रखते हैं और चाहते हैं कि हर आदमी इससे जुड़े. समारोह को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया. संचालन टाटा स्टील के एमडी ऑफिस के पदाधिकारी फरजान हिरजी ने किया. इस मौके पर काफी संख्या में गोल्फ खिलाड़ी मौजूद थे.