जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी का चुनाव शनिवार को होगा. चुनाव में डीके दत्ता राय और ए विश्वनाथ (भानु राव) गुट आमने-सामने है. सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान होगा. इसके बाद मतगणना होगी और आज ही रिजल्ट घोषित किया जायेगा.
3916 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 2009 के बाद चुनाव हो रहा है.
छह सदस्य पदों के लिए चुनाव होना है. इनमें से दो लोग एससी व एसटी के आरक्षित पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. डॉ एसएन राम और जीजे मिंज के खिलाफ किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था. चुने गये छह सदस्य अध्यक्ष चुनेंगे. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अजीत शंकर की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी. चुनाव कार्य के लिए विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन अनिल कुमार राय को भी नियुक्त किया गया है.