28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम : हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन

आदित्यपुर: मुहर्रम पर शुक्रवार को मुस्लिम बस्ती स्थित दो अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला गया. जुलूस के आदित्यपुर थाना परिसर पहुंचने के बाद अखाड़ों के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया. इस मौके पर मुख्य रूप से आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत माहथा, बीडीओ साधुचरण देवगम, थाना प्रभारी केएन मिश्र, नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, […]

आदित्यपुर: मुहर्रम पर शुक्रवार को मुस्लिम बस्ती स्थित दो अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला गया. जुलूस के आदित्यपुर थाना परिसर पहुंचने के बाद अखाड़ों के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया.

इस मौके पर मुख्य रूप से आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत माहथा, बीडीओ साधुचरण देवगम, थाना प्रभारी केएन मिश्र, नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, जन कल्याण मोरचा अध्यक्ष ओमप्रकाश, शिवदयाल शर्मा, केपी सोरेन, सुरेशधारी आदि उपस्थित थे.

अखाड़ों में अतिथि हुए सम्मानित
मुहर्रम जुलूस के पूर्व अखाड़ों में अतिथियों को तलवार भेंट कर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. एच रोड स्थित नूरजहां पुराना अखाड़ा में जिला के एसपी इंद्रजीत माहथा, पूर्व विधायक शमसुद्दीन खान, कांग्रेस नेता भरत सिंह आदि अतिथि थे. यहां पर अखाड़ा का आयोजन 1940 से किया जा रहा है. इस बार अखाड़ा से ताजिया भी निकाला गया. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष महबूब अली, लाइसेंसी नूरजहां के अलावा नाजिर हुसैन, इमरान, अकरम, युसुफ, आजाद, असलम, परवेज व अहमद ने मुख्य भूमिका निभायी. दूसरी ओर आइ रोड स्थित शहीद-ए-इस्लाम मुहर्रम अखाड़ा में भी अतिथि श्री माहथा, शमसुद्दीन खान व झामुमो के केंद्रीय सचिव गणोश चौधरी आदि अतिथियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शेख हसन, मंजर आलम समेत काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें