तर्कशक्ति प्रयोग कर ले सकते हैं विज्ञान का लाभ, फोटो शिल्पी विकास नाम से (संपादित)फ्लैग ::: भुइयांडीह सामुदायिक भवन में शिल्पी विकास संगठन का केंद्रीय अधिवेशन जमशेदपुर. शिल्पी विकास संगठन का भुइयांडीह स्थित नवनिर्मित सामुदायिक विकास भवन में केंद्रीय अधिवेशन हुआ. जिसमें विगत आमसभा की कार्यवाहियों की समीक्षा एवं संपुष्टि के पश्चात महासचिव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके पश्चात शिल्पकारों के विकास के लिए अनेक प्रस्ताव भी पारित किये गये. द्वितीय सत्र के प्रथम खंड में बौद्धिक एवं भौतिक विकास में समन्वय के महत्व पर विचार हुआ, जिसमें वकील जीएस जायसवाल ने कहा कि भौतिक विकास के बिना नैतिक विकास को स्थायी नहीं रखा जा सकता. दूसरे सत्र में ‘विज्ञान का महत्व’ विषयक विचार मंथन में वरिष्ठ पत्रकार डीएनएस आनंद ने बताया कि मनुष्य उत्पत्ति काल से ही काल्पनिक मान्यताओं से रूबरू होता रहा है. मनुष्य अपनी तर्कशक्ति का प्रयोग कर ही विज्ञान से लाभान्वित हो सकता है. तृतीय सत्र में ‘वर्तमान परिवेश के अनुकूल क्या हम शिक्षित हैं’ विषय पर बहस हुई, जिसमें प्रो केपी शर्मा, डॉ दिवाकर शर्मा, योगेंद्र शर्मा एवं भरत शर्मा ने विचार रखे. अधिवेशन की अध्यक्षता सच्चिदानंद ने एवं धन्यवाद ज्ञापन भगतू लोहार ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
तर्कशक्ति प्रयोग कर ले सकते हैं वज्ञिान का लाभ, फोटो शल्पिी विकास नाम से (संपादित)
तर्कशक्ति प्रयोग कर ले सकते हैं विज्ञान का लाभ, फोटो शिल्पी विकास नाम से (संपादित)फ्लैग ::: भुइयांडीह सामुदायिक भवन में शिल्पी विकास संगठन का केंद्रीय अधिवेशन जमशेदपुर. शिल्पी विकास संगठन का भुइयांडीह स्थित नवनिर्मित सामुदायिक विकास भवन में केंद्रीय अधिवेशन हुआ. जिसमें विगत आमसभा की कार्यवाहियों की समीक्षा एवं संपुष्टि के पश्चात महासचिव ने प्रतिवेदन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement