जमशेदपुर: टाटा स्टील के एलडी गैस होल्डर के फट जाने से करीब 20 से अधिक मजदूर घायल हो गये. घायलों में तीन की हालत गंभीर है, जिनका इलाज टीएमएच में चल रहा है. 17 से ज्यादा लोगों का सामान्य इलाज चल रहा है. जो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, उनको ब्लास्ट होने के बाद उड़े लोहे के टुकड़े से चोट लगने के कारण सिर में ज्यादा चोट आयी है.
उनका इलाज टीएमएच के सीसीयू में चल रहा है. गंभीर रूप से घायलों में फ्यूल मैनेजमेंट के कर्मचारी सीताराम, फ्यूल मैनेजमेंट के ही भावनाथ झा और प्रेमजीत कुमार शामिल हैं. घटना गुरुवार अपराह्न् तीन बजकर दस मिनट की है. टाटा स्टील के एलडी गैस होल्डर में ‘हार्सको’ नामक ठेका कंपनी का एस्केप होल्डिंग (मचान जहां चढ़कर लोग काम करते हैं) बनाने का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक जोरदार आवाज हुई और आसपास के सारे लोग दूर फेंका गये. एलडी गैस होल्डर के परखच्चे उड़ गये. इससे कार्बन मोनो-ऑक्साइड गैस लीक होने लगी. गैस लीकेज होते ही मजदूरों में भगदड़ मच गयी. लेकिन अचानक उसमें आग लग गयी. गैस लगते ही कुछ लोग बेहोश होने लगे, जिन्हें तत्काल बाहर निकाला गया और कंपनी के भीतर ही स्थित डिस्पेंसरी ले जाया गया, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर तत्काल टीएमएच ले जाया गया.
इसके बाद गैस के कारण मजदरों में घबराहट की शिकायतें आने लगी, जिसकी संख्या 20 के पार पहुंच गयी. उच्च इलाज के लिए 11 मजदूरों को टीएमएच ले जाया गया, शेष अन्य का इलाज कंपनी के ही डिस्पेंसरी में किया गया. करीब सात लोगों को प्रारंभिक इलाज करने के बाद छोड़ भी दिया गया. गैस लीकेज की घटना होते ही पूरे एरिया को तत्काल कंपनी प्रबंधन और सुरक्षाकर्मियों ने खाली करा दिया. आग पर काबू पाने के लिए टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, झारखंड अगिAशमन के करीब एक दर्जन दमकलों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. करीब पांच घंटे बाद तक आग पूरी तरह बुझ नहीं पायी थी. घटना की जानकारी मिलते ही राज्य के श्रम मंत्री ददई दुबे ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. श्रमायुक्त पूजा सिंघल ने तत्काल चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह को घटनास्थल की जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, पूरे मामले की जांच के लिए टीम का गठन करने का आदेश जारी कर दिया है.
11 घायल, एक गंभीर : टाटा स्टील
टाटा स्टील कारपोरेट अफेयर्स एंड कम्युनिकेशन के हेड प्रभात शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि दोपहर साढ़े तीन बजे टाटा स्टील के भीतर एक गैस होल्डर में हुए विस्फोट से कुल 11 लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है. उनका इलाज टीएमएच में चल रहा है. टाटा स्टील ने बताया कि विस्फोट से आग लग गयी और गैस लीकेज भी हुआ, जिसके बाद सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया. अब प्लांट से गैस लीकेज का कोई खतरा नहीं है.