एनआइटी के पास बनेगा रेल ओवरब्रिज (आनंद नाम से)-आदित्यपुर और गम्हरिया के बीच ब्रिज निर्माण में होगा तीन करोड़ खर्च -थर्ड लाइन शुरू होने बाद बढ़ेगा ट्रेनों का परिचालन- फ्लाई ओवर से स्थानीय लोगों को होगी सहूलियत- सीकेपी में कुल 15 रेल अंडर ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित, तीन पूरा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर रेल प्रशासन ने आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू किया है. तीन करोड़ की लागत से आदित्यपुर एनआइटी के समीप (रेल किलोमीटर 256/23-25 के समीप) फ्लाई ओवर का स्ट्रक्चर बनाने का काम शुरू हुआ है. वहीं फ्लाई ओवर से 200 मीटर आगे अंडरब्रिज का निर्माण किया जायेगा. गौरतलब हो कि थर्ड लाइन पर ट्रेन परिचालन शुरू होने के बाद 24 घंटे ट्रेन का आवगमन शुरू हो जायेगा. ऐसे में फ्लाई ओवर और अंडर ब्रिज नहीं होने से आर-पार होने वाले लोगों को परेशानी होती. यहां ब्लॉक लेकर फ्लाई ओवर का काम शुरू किया गया है. ब्रिज का काम जल्द पूरा किया जायेगा. चक्रधरपुर रेल प्रशासन आदित्यपुर-सीनी के बीच नौ अंडरब्रिज, सीनी-कांड्रा के बीच चार अंडर ब्रिज, चांडिल-कांड्रा के बीच दो अंडरब्रिज बनायेगा. कुल 15 प्रस्तावित रेल अंडरब्रिज में से तीन अंडरब्रिज का काम पूरा हो गया है. वर्तमान में गम्हरिया-सीनी के बीच खुचीडीह (रेल किलोमीटर संख्या 64) अौर बीरवांस (रेल किलोमीटार संख्या 269) गार्डर लगायी गयी है. —————————————————-एक दिसंबर से क्रू लॉबी का संचालनजमशेदपुर. एक दिसंबर से क्रू मैनेजमेंट सिस्टम रेल ड्राइवरों के अलावा अब सीसीसी ( इलेक्ट्रिक अॉपरेटिंग) गार्ड की भी ड्यूटी बुकिंग करेगा. क्रू लॉबी का पूर्णत: संचालन सीसीसी के अधीन होने से रनिंग स्टॉफ (ड्राइवर, गार्ड) की क्लोज मॉनिटरिंग हो सकेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
एनआइटी के पास बनेगा रेल ओवरब्रिज (आनंद नाम से)
एनआइटी के पास बनेगा रेल ओवरब्रिज (आनंद नाम से)-आदित्यपुर और गम्हरिया के बीच ब्रिज निर्माण में होगा तीन करोड़ खर्च -थर्ड लाइन शुरू होने बाद बढ़ेगा ट्रेनों का परिचालन- फ्लाई ओवर से स्थानीय लोगों को होगी सहूलियत- सीकेपी में कुल 15 रेल अंडर ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित, तीन पूरा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर रेल प्रशासन ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement