आदित्यपुर: नगर पर्षद आदित्यपुर के नये भवन में बुधवार को आयोजित बोर्ड की पांचवीं बैठक आरोप-प्रत्यारोप की भेंट चढ़ गयी. बैठक निर्धारित समय से आधे घंटे विलंब से शुरू होते ही पार्षदों ने मीटिंग की जानकारी विलंब से मिलने व एजेंडों के बारे में जानकारी नहीं दिये जाने का आरोप कार्यपालक पदाधिकारी संजय पांडेय पर लगाया. उसके पश्चात नप अध्यक्ष राधा सांडिल व श्री पांडेय की आपसी मतभेद नजर आने लगे.
महज आधे घंटे तक चली बैठक में दोनों के बीच का मतभेद खुलकर उजागर हो गया. इसके बाद एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया. और इस प्रकार नप अध्यक्ष राधा सांडिल बैठक का बहिष्कार कर मीटिंग हॉल से बाहर निकल गयीं. श्रीमती सांडिल के निकलते ही एक-एक कर कुछ पार्षद भी बाहर निकलने लगे. इस प्रकार बिना किसी नतीजे की ही बोर्ड की पांचवी बैठक को स्थगित हो गयी.
6 को होनी थी बोर्ड मीटिंग
नप के इओ के अनुसार विभाग के उक्त आदेश की सूचना बोर्ड के सभी सदस्यों को भेज दी गयी थी और 6 नवंबर को बोर्ड मीटिंग की तिथि तय की गयी थी, लेकिन अध्यक्ष राधा सांडिल व पार्षद धनंजय गुप्ता के अनुरोध पर छठ पर्व के मद्देनजर तिथि बढ़ा दी गयी.
उपाध्यक्ष कुछ बोलने से बचे
नप के उपाध्यक्ष बिनोद श्रीवास्तव पूरे मामले में खामोश रहे. वे नो कॉमेंट्स कहते हुए किसी भी मामले में कुछ न बोलने से अपने आपको बचाते रहे.
नप कार्यालय में गहमा-गहमी दिखी
बैठक स्थगित होने के बाद नप कार्यालय में पार्षदों की गहमा-गहमी देर शाम तक देखी गयी. इस क्रम में कई पार्षदों ने अध्यक्ष के कक्ष में उपाध्यक्ष की उपस्थिति में बैठक की और अपनी बातों को मीडिया के समक्ष रखा.