23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइडीबीआइ में हड़ताल, 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित (ऋषि 5-6)

आइडीबीआइ में हड़ताल, 50 कराेड़ का काराेबार प्रभावित (ऋषि 5-6)-निजीकरण की आशंका के विरूद्ध बंद रही देशभर की 3000 शाखायें-जमशेदपुर की 11 शाखाओं में लटके रहे तालेउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर आइडीबीआइ बैंक के निजीकरण की आशंका के विरोध में शुक्रवार काे देशभर में आयाेजित हड़ताल में देश भर में करीब तीन हजार आैर जमशेदपुर की 11 […]

आइडीबीआइ में हड़ताल, 50 कराेड़ का काराेबार प्रभावित (ऋषि 5-6)-निजीकरण की आशंका के विरूद्ध बंद रही देशभर की 3000 शाखायें-जमशेदपुर की 11 शाखाओं में लटके रहे तालेउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर आइडीबीआइ बैंक के निजीकरण की आशंका के विरोध में शुक्रवार काे देशभर में आयाेजित हड़ताल में देश भर में करीब तीन हजार आैर जमशेदपुर की 11 शाखाआें में ताले लटके रहे. हड़ताल से पूरे झारखंड में 90 से 100 कराेड़, वहीं जमशेदपुर में 48 से 50 कराेड़ रुपये का काराेबार प्रभावित हुआ. यूनाइटेड फाेरम अॉफ आइडीबीआइ अॉफिसर्स एंड इम्प्लाइज एसाेसिएशन (एआइबीआेइए) के आह्वान इस हड़ताल का आयोजन किया गया था. एआइबीआेए के अध्यक्ष संताेष सिंह ने कहा कि पिछले कुछ माह से वित्त मंत्री अरुण जेटली लगातार आइडीबीआइ के प्राइवेटाइजेशन की बात कर रहे हैं. स्टेट बैंक के एसाेसिएट बैंकाें के कर्मचारियाें के समर्थन में अॉल इंडिया इंप्लाइज संघ दाे दिसंबर काे हड़ताल पर जाने का एलान पहले ही कर चुका है. एसबीआइ के एसाेसिएट बैंक्स भी एसबीआइ में मर्जर के खिलाफ एक दिसंबर काे आैर उनके समर्थन में सभी बैंक दाे दिसंबर काे हड़ताल पर जायेंगे. प्रदर्शन में अध्यक्ष संताेष सिंह, अब्बास अली खान, अमिताभ चक्रवर्ती सभी शाखाअाें के अध्यक्ष-कर्मचारी समेत काफी संख्या में लाेग उपस्थित थे. 1965 में संसद में पारित हुआ था कानून1965 में संसद में बिल लाकर आइडीबीआइ काे सरकारी बैंक का दर्जा प्रदान किया गया था. आइडीबीअाइ में भारत सरकार का 76 प्रतिशत शेयर है, जिसे घटाकर सरकार 52 प्रतिशत करना चाहती है. शेयर कम हाेने से यह बैंक निजी हाथाें में चला जायेगा. इससे हजाराें बैंककर्मी वैसी सुविधाआें से वंचित हाे जायेंगे, जिनके वे सरकारी बैंककर्मी रहते हकदार हैं. जमशेदपुर में 11 शाखायेंबिष्टुपुर में एल राेड, बाेल्टास हाउस के पास, रिजनल कार्यालय, आदित्यपुर, गम्हरिया, कदमा, टेल्काे, हुरलुंग, परसुडीह, रिटेल ब्रांच के अलावा मानगाे में शाखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें