जुबिली पार्क : रात आठ बजे के बाद इंट्री बंद- एक दिसंबर से प्रभावी होगा जुस्को की ओर से जारी आदेश- जुबिली पार्क के अंदर से गाड़ियों के मूवमेंट पर रोक- पारिस्थितिक संतुलन बरकरार रखने के लिए उठाया गया कदम जारी नया आदेश (एक नजर में) – सोमवार से शनिवार तक रात आठ बजे तक ही मिलेगी इंट्री- रात आठ बजे के बाद वाहनों व लोगों की इंट्री व निकासी पूरी तरह बंद- रविवार को गाड़ियों की इंट्री 24 घंटे नहीं होगी- किसी हालत में पिकनिक स्पॉट की बुकिंग नहीं होगी- गाड़ियां जमशेदजी टाटा की प्रतिमा के आगे से कभी नहीं गुजरेगीलेजर शो का नया समय (मंगलवार, शनिवार व रविवार)माह-प्रथम शो-द्वितीय शोअक्तूबर से जनवरी तक-शाम 6 बजे से 6.30 बजे तक-शाम 7 बजे से 7.30 बजे तकफरवरी से सितंबर तक-शाम 6.30 बजे से 7.00 बजे तक-शाम 7.15 से 7.45 बजे तकमुगल गार्डेन का फव्वारा (मंगलवार, शनिवार व रविवार) – अक्तूबर से जनवरी तक-शाम 6 बजे से शाम 7.30 बजे तक – फरवरी से सितंबर तक -शाम 6.15 बजे से रात 7.45 बजे तकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के बीचो बीच स्थित प्रमुख पर्यटक स्थल जुबिली पार्क में रात आठ बजे के बाद पैदल या वाहन की इंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. जुस्को और टाटा स्टील के अनुसार जुबिली पार्क का इकॉलॉजिकल बैलेंस (पारिस्थितिक संतुलन) बरकरार रखने के लिए यह आदेश जारी किया गया है. उक्त आदेश एक दिसंबर से प्रभावी होगा. जू, निको पार्क व मुगल गार्डेन के समय में बदलावजुबिली पार्क के निको एम्यूजमेंट पार्क, चिड़ियाघर, मुगल गार्डेन के समय में बदलाव किया गया है. जुस्को की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा कि एक दिसंबर से यह आदेश लागू होगा. पार्क का पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने, पार्क के भीतर सड़क हादसा रोकने व सुरक्षित बनाने के लिए उक्त आदेश दिया गया है. पार्क के अंदर से गाड़ियां कभी नहीं जायेगीनये आदेश के तहत पार्क में गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. इस कारण दोनों गेट को पूरी तरह बंद रखा जायेगा. मेन रोड से गाड़ियां रात आठ बजे तक आना-जाना करेगी, लेकिन अंदर की सड़कों से आना-जाना नहीं होगा. पार्क में मनेगा पिकनिक, स्पॉट की बुकिंग बंदशहर के लोग जुबिली पार्क में पिकनिक मना सकेंगे. हालांकि पिकनिक स्पॉट की बुकिंग पूरी तरह बंद कर दी गयी है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. जो लोग पूर्व से पिकनिक स्पॉट की बुकिंग करा चुके हैं, वह निश्चित तौर पर कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे.
Advertisement
जुबिली पार्क : रात आठ बजे के बाद इंट्री बंद
जुबिली पार्क : रात आठ बजे के बाद इंट्री बंद- एक दिसंबर से प्रभावी होगा जुस्को की ओर से जारी आदेश- जुबिली पार्क के अंदर से गाड़ियों के मूवमेंट पर रोक- पारिस्थितिक संतुलन बरकरार रखने के लिए उठाया गया कदम जारी नया आदेश (एक नजर में) – सोमवार से शनिवार तक रात आठ बजे तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement