जमशेदपुर: राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त आलोक गोयल को व नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार पलामू प्रमंडल के आयुक्त एनके मिश्र को सौंपने का आदेश दिया है. कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सलिल कुमार राय व नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फिरोज अहमद का कार्यकाल 15 नवंबर 2013 को समाप्त हो रहा है.
हालांकि राजभवन के आदेश से पूर्व कयास लगाया जा रहा था कि कुलपति कोल्हान विश्वविद्यालय का प्रभार प्रतिकुलपति को सौंपेंगे. विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती हैं. पूर्व में भी प्रथम कुलपति फादर (डॉ) बेनी एक्का द्वारा इस्तीफा दिये जाने के बाद तत्कालीन प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मीश्री बनर्जी को कुलपति का प्रभार सौंपा गया था. डॉ सलिल कुमार रॉय ने डॉ बनर्जी से ही कार्यभार ग्रहण किया था.
नियुक्ति के लिए आवेदन पांच दिसंबर तक
मालूम हो कि दोनों विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर नियुक्ति के लिए राजभवन द्वारा योग्य उम्मीदवारों से पांच दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. दूसरी ओर अगस्त 2013 में ही विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग में भी कुलपति का प्रभार वहां के प्रमंडलीय आयुक्त को दिया गया है. सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय में कुलपति का प्रभार प्रतिकुलपति को दिया गया है. इस तरह राज्य के पांच विश्वविद्यालय में से चार विश्वविद्यालय प्रभारी कुलपति के जिम्मे हैं, जिनमें तीन विश्वविद्यालय प्रमंडलीय आयुक्त के जिम्मे.
कुलाधिपति ने कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी के अध्यक्ष झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीएन पटेल के अलावा मुख्य सचिव आरएस शर्मा, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ एए खान व राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएस पोद्दार शामिल हैं.