जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज के पूर्वी हिस्से में एक्सएलआरआइ प्रबंधन द्वारा कॉलेज का गेट व आम रास्ता बंद कराये जाने का विरोध दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. सुबह कॉलेज गेट बंद कर एक गनमैन को तैनात कर दिया गया था, जो विद्यार्थियों को इस रास्ते से होकर कॉलेज आने पर रोक रहे थे. जानकारी मिलने पर विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधि व छात्रों ने गेट खुलवाया.
विद्यार्थियों को रोके जाने से आक्रोशित छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने गनमैन का विरोध करते हुए खदेड़ दिया. इनमें पवन सिंह, सोनू ठाकुर, दिनेश साहु, राजीव दुबे, सुपाल झा एवं अन्य शामिल थे.
उससे बाद विद्यार्थी उस रास्ते से आते-जाते रहे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्रशासन ने डीसी को एक पत्र लिखा है. इसके माध्यम से मामला संवेदनशील बताया गया है. कॉलेज प्रशासन को जानकारी दिये बगैर ही रास्ता बंद किया गया. अत: छात्रहित में यथोचित निर्णय लेते हुए उचित कार्रवाई की जाये. कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके दास ने बताया कि पत्र की प्रतिलिपि केयू के कुलसचिव,धालभूम अनुमंडलाधिकारी व स्थानीय थाना को भी प्रेषित की गयी है.