28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एआइडब्ल्यूसी एकेडमी को 12 वीं की मान्यता

जमशेदपुर: बारीडीह स्थित एआइडब्ल्यूसी एकेडमी अॉफ एक्सीलेंस को सीबीएसइ की अोर से 12वीं की भी मान्यता मिल गयी है. अब यहां 11 वीं अौर 12 वीं की पढ़ाई हो सकेगी. पिछले दिनों सीबीएसइ टीम ने स्कूल का दौरा किया गया था. स्कूल की आधारभूत संरचनाअों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाअों की संख्या अौर तमाम बिंदुअों पर […]

जमशेदपुर: बारीडीह स्थित एआइडब्ल्यूसी एकेडमी अॉफ एक्सीलेंस को सीबीएसइ की अोर से 12वीं की भी मान्यता मिल गयी है. अब यहां 11 वीं अौर 12 वीं की पढ़ाई हो सकेगी. पिछले दिनों सीबीएसइ टीम ने स्कूल का दौरा किया गया था. स्कूल की आधारभूत संरचनाअों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाअों की संख्या अौर तमाम बिंदुअों पर स्कूल को खरा पाने के बाद सीबीएसइ की अोर से वर्ष 2016 से विद्यार्थियों का एडमिशन लेने जबकि 2018 से पहला बैच 12वीं अपीयर करवाने का आदेश दिया गया है. फिलहाल स्कूल को 3 साल के लिए यह मान्यता दी गयी है. इसके बाद इसे समय-समय पर रिन्यूअल किया जायेगा. उक्त जानकारी स्कूल परिसर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को दी गयी. इसमें स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों के साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल भी मौजूद थी.

1.75 करोड़ रुपये टाटा स्टील ने दिये

बारीडीह स्थित आइडब्ल्यूसी एकेडमी अॉफ एक्सीलेंस को 12 वीं की मान्यता के लिए स्कूल की आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने को सीबीएसइ की अोर से कहा गया था. इसी कड़ी में टाटा स्टील की अोर से स्कूल को मदद की गयी. स्कूल को 1 करोड़ 75 लाख रुपये दिये गये. इससे 3 लैब, एक हॉल, 10 क्लास रूम, एक लाइब्रेरी, सपोर्ट्स रूम, स्टाफ रूम, गर्ल्स अौर ब्वायज टॉयलेट तैयार किये गये हैं. छह एकड़ जमीन में स्कूल का संचालन किया जा रहा है.

30 नवंबर को मिलेगा 11 वीं के पहले बैच का फॉर्म : स्कूल प्रबंधन की अोर से कहा गया कि स्कूल में 11 वीं के पहले बैच को लेकर 30 नवंबर अौर 1 दिसंबर को फॉर्म बांटे जायेंगे. सुबह 8 बजे से 11 बजे तक फॉर्म मिलेगा. नौवीं अौर दसवीं के रिजल्ट के अलावा इंट्रेंस टेस्ट के आधार पर 11 वीं में दाखिला मिलेगा.

महिलाएं चलाती हैं स्कूल : टाटा स्टील की अोर से अॉल इंडिया वीमेन कॉन्फ्रेंस (एआइडब्ल्यूसी ) एनजीअो का संचालन किया जाता है. इसमें टाटा स्टील के पदाधिकारियों की पत्नी के साथ ही समाज की बुद्धिजीवी महिलाएं शामिल हैं. महिलाअों की पूरी टीम ही स्कूल का संचालन करती है. उक्त महिलाअों की टीम की अोर से जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, ट्यूब बारीडीह हाइस्कूल अौर एआइडब्ल्यूसी एकेडमी अॉफ एक्सीलेंस का संचालन किया जाता है. ट्यूब बारीडीह हाइस्कूल फिलहाल जैक बोर्ड से संचालित हो रहा है, लेकिन स्कूल प्रबंधन की अोर से इसे भी सीबीएसइ से संबद्ध करने की तैयारी है. एक किलोमीटर के दायरे में ही संस्था की तीनों स्कूलों का संचालन किया जायेगा अौर तीनों स्कूल सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त होगी. एआइडब्ल्यूसी एकेडमी में फिलहाल 1710 विद्यार्थी है. वर्ष 2007 में इसे दसवीं की मान्यता मिली थी.

ये थीं उपस्थित

श्रीमंती सेन- अध्यक्ष, मिताली चोपड़ा- कोषाध्यक्ष, डॉ केटी भाटिना- सचिव, आलोकानंदा बख्शी- उपाध्यक्ष, मिता सिंघल- सचिव, जसबीर कौर गिल- प्रिंसिपल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें