वेदों की ओर लौटना होगा : डॉ वर्माविश्व बंधुत्व का सपना हो सकता है साकार (फ्लैग)(फोटो आयेगी)-सहयोग ने डॉ ओमप्रकाश वर्मा का किया सम्मान-वेदों पर लिखी पुस्तक का हुआ लोकार्पणजमशेदपुर. प्रख्यात कवि-चिंतक एवं वेदों के भाष्यकार आचार्य डॉ ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि अगर विश्व बंधुत्व के सपने को साकार करना है तो पूरी मानव जाति को वेदों की ओर लौटना होगा. डॉ वर्मा मंगलवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में साहित्यिक संस्था ‘सहयोग’ की ओर से अपने सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वेदों को अपौरुषेय कहा गया है तो इसका कारण है. आज तक कोई यह दावा नहीं कर सका कि उसके किसी पूर्वज ने इसकी रचना की, फिर यह आया कहां से. वास्तव में वेदों का कोई इतिहास नहीं मिलता कि कब, किसने, क्यों इनकी रचना की. वेदों को परमात्मा द्वारा रचित मानने में भी कोई संकोच नहीं होना चाहिए. वेद संसार के अतीत, वर्तमान एवं भविष्य के सारे ज्ञान के उत्स की तलाश वहां की जा सकती है. वेद कहीं यह नहीं कहते कि उनमें संग्रहित ज्ञान ही इत्यलम है, बल्कि वहां तो बार-बार ‘नेति नेति’ कहा गया है. ‘वेदाज द वॉयस ऑफ प्रोविडेंस’ का लोकार्पणआचार्य डॉ ओमप्रकाश वर्मा के जन्म दिवस (24 नवंबर) पर डॉ बच्चन पाठक ‘सलिल’ की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उनकी पुस्तक ‘वेदाज द वॉयस ऑफ प्रोविडेंस’ का लोकार्पण किया गया. समारोह की शुरुआत ‘सहयोग’ की अध्यक्ष डॉ जूही समर्पिता द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुई, जबकि नगर की कवयित्री रचना वर्मा ने विमोचित होने वाली पुस्तक पर अपनी समीक्षात्मक टिप्पणी प्रस्तुत की. अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ बच्चन पाठक सलिल ने वेदों, वैदिक संस्कृति तथा भारतीय सांस्कृतिक जीवन की सहिष्णुता की परंपरा की चर्चा की एवं आज असहिष्णुता की दुहाई देने वालों पर कई तीखे सवाल किये. डॉ रागिनी भूषण के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ.
BREAKING NEWS
Advertisement
वेदों की ओर लौटना होगा : डॉ वर्मा
वेदों की ओर लौटना होगा : डॉ वर्माविश्व बंधुत्व का सपना हो सकता है साकार (फ्लैग)(फोटो आयेगी)-सहयोग ने डॉ ओमप्रकाश वर्मा का किया सम्मान-वेदों पर लिखी पुस्तक का हुआ लोकार्पणजमशेदपुर. प्रख्यात कवि-चिंतक एवं वेदों के भाष्यकार आचार्य डॉ ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि अगर विश्व बंधुत्व के सपने को साकार करना है तो पूरी मानव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement