देश में बोलने की आजादी है, इसलिए आमिर बोल रहे हैं फ्लैग::: देश में असहिष्णुता के माहौल पर बोले पत्रकार शेखर गुप्ता लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर प्रसिद्ध पत्रकार व पद्म भूषण से सम्मानित शेखर गुप्ता मंगलवार को शहर पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने देश में असहिष्णुता से लेकर पदक लौटाने तक के मुद्दों पर बेबाक राय रखी. –असहिष्णुता : क्रिएटिव लोग कोमल होते हैं, अौर वे जल्द ही रिएक्ट करते हैं. लेकिन इस बार अोवर रिएक्ट हो रहा है. हालांकि, मैं यह भी मानता हूं कि देश में सारा कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बिहार चुनाव में अमित शाह ने कहा कि आप अगर मुझे वोट नहीं दोगे अौर दूसरी पार्टी को वोट करोगे अौर कहीं वे जीत गये तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे. इसका अर्थ है कि वे लोगों को जबरन वोट की मांग कर रहे हैं. लोगों के खान-पान पर भी कमेंट ठीक नहीं है. आमिर खान : भारत में हर किसी को अपनी बातों को रखने की आजादी है. अगर ऐसा नहीं होता तो आमिर खान यह बोल भी नहीं पाते. मीडिया कवरेज : असहिष्णुता के मामले में मीडिया कवरेज ठीक है. हालांकि कुछ लोग मीडिया कवरेज की वजह से ही ज्यादा बोल रहे हैं. पदक वापसी : भारत का हर वर्ग पहले से ज्यादा जागरूक हो रहा है. अगर किसी ने 1984 वक्त किसी ने पदक नहीं लौटाया तो इसकी तुलना इस बात से नहीं होनी चाहिए कि अभी भी कोई पदक न लौटाये. 1984 अौर अभी में एक बेसिक अंतर यह भी है कि उस वक्त पदक हासिल करने वाले सरकार के दरबारी हुआ करते थे, लेकिन अब लोग सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं. इमरजेंसी के वक्त देवानंद ने सिर्फ पदक लौटाया था. मेरा मानना है कि पदक लौटाना शॉर्टकट है. मैं कभी पद नहीं लौटाऊंगा. प्रायोजित माहौल : 1983 में 3500 लोग मारे गये, 1984 में भी 3500 लोग मारे गये. 2002 गुजरात दंगे में 1100 लोग मारे गये, 2013 में मुजफ्फर नगर में 46 लोग मारे गये. लेकिन, 2015 में असहिष्णुता का मामला उठ रहा है. इसके पीछे राजनीति है कि नहीं, यह मैं नहीं बता सकूंगा लेकिन यह तय है कि लोग अब जागरूक ज्यादा हो गये हैं अौर बोलने लगे हैं. पीएम का मीडिया कवरेज : पीएम लोगों को मंत्रमुग्ध करते हैं. हर कोई उनसे जुड़ना चाहता है. विदेश में भी अगर वह जाते हैं तो वे क्या पहनते हैं क्या खाते हैं, यह भी मीडिया रिपोर्ट बनता है. वे सिर्फ वहीं अच्छा बोल पाते हैं, जहां सिर्फ उनकी सुनने वाले होते हैं. वे संसद में अच्छा नहीं बोल पाते, क्योंकि वहां सामने वाला भी बोलना अौर सवाल पूछने वाला होता है.पंजाब में बनेगी आप सरकार : पंजाब में अगर आज चुनाव होता है तो वहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.
Advertisement
देश में बोलने की आजादी है, इसलिए आमिर बोल रहे हैं
देश में बोलने की आजादी है, इसलिए आमिर बोल रहे हैं फ्लैग::: देश में असहिष्णुता के माहौल पर बोले पत्रकार शेखर गुप्ता लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर प्रसिद्ध पत्रकार व पद्म भूषण से सम्मानित शेखर गुप्ता मंगलवार को शहर पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने देश में असहिष्णुता से लेकर पदक लौटाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement