टाटानगर से चार नाबालिग के साथ अधेड़ धराया- संदेह के आधार पर रेल पुलिस ने सभी को पकड़ा- चारों नाबालिग गुवा और बोलानी की रहने वाली हैं- पूछताछ में नाबालिगों ने घर से भागने की बात स्वीकारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेल पुलिस ने मंगलवार को टाटानगर स्टेशन से चार नाबालिग बच्ची के साथ एक अधेड़ को संदेह के आधार पर पकड़ा. चारों नाबालिग गुवा अौर बोलानी की रहने वाली हैं. सभी की उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच है. वहीं पकड़ा गया अधेड़ पुरुलिया निवासी है. रेल पुलिस की पूछताछ में नाबालिग लड़कियों ने बताया कि घर में उनकी पिटाई होती थी. इस कारण दो दिन पहले सभी घर छोड़कर भाग गयी. इनमें दो लड़कियां एक साथ डांस क्लास जाती थी. चारों नाबालिग के माता-पिता मजदूर हैं. रेल पुलिस को दो लड़कियों ने बताया कि बुधवार से स्कूल में उनकी परीक्षा है. वे परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहती हैं. वहीं रेल पुलिस ने नाबालिग लड़कियों के परिजन से संपर्क कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी. उनके परिजनों को थाना में पहुंचने को कहा है. देर शाम तक लड़कियों के परिजन का इंतजार किया जा रहा था.रेल डीएसपी ने की पूछताछवहीं नाबालिगों के साथ शक के आधार पर पकड़े अधेड़ से रेल डीएसपी सी करकेट्टा ने पूछताछ की. रेल डीएसपी ने अधेड़ का बयान लिया. डीएसपी ने कहा कि किस मकसद से अधेड़ नाबालिगों को घर से दूर ले जा रहा था. इसकी जांच की जा रही है. गड़बड़ी मिलने पर आरोपी को जेल भेजा जायेगा.
Advertisement
टाटानगर से चार नाबालिग के साथ अधेड़ धराया
टाटानगर से चार नाबालिग के साथ अधेड़ धराया- संदेह के आधार पर रेल पुलिस ने सभी को पकड़ा- चारों नाबालिग गुवा और बोलानी की रहने वाली हैं- पूछताछ में नाबालिगों ने घर से भागने की बात स्वीकारीवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेल पुलिस ने मंगलवार को टाटानगर स्टेशन से चार नाबालिग बच्ची के साथ एक अधेड़ को संदेह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement