Advertisement
वोट देने के विवाद में युवक को गोली मारी
चांडिल / जमशेदपुर : पंचायत चुनाव में वोट देने को लेकर हुए विवाद के बाद सोमवार को ईचागढ़ थाना क्षेत्र के अगासिया निवासी जनक सिंह मुंडा को गोली मार दी गयी. जनक सिंह के बांया हाथ में एक गोली लगी है, जबकि दूसरी गोली सिर को छूती हुई पार हो गयी. घायल को इलाज के […]
चांडिल / जमशेदपुर : पंचायत चुनाव में वोट देने को लेकर हुए विवाद के बाद सोमवार को ईचागढ़ थाना क्षेत्र के अगासिया निवासी जनक सिंह मुंडा को गोली मार दी गयी. जनक सिंह के बांया हाथ में एक गोली लगी है, जबकि दूसरी गोली सिर को छूती हुई पार हो गयी. घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है. घटना का कारण रविवार को हुआ पंचायत चुनाव बताया जाता है.
इस संबंध में जनक सिंह मुंडा ने बताया कि रविवार को पंचायत चुनाव के दौरान उमाकांत महतो उर्फ डीडीसी महतो और चैतन्य मुंडा के साथ वोट देने को लेकर विवाद हो गया था. जिस दौरान दोनों ने एक दूसरे को मारने की बात कही थी. सोमवार को जनक सिंह मुंडा उलीडीह गांव में अपने साला के घर पर गया था. लौटने के दौरान उलीडीह गांव के पास ही डीडीसी महतो और चैतन्य मुंडा ने जनक सिंह मुंडा को घेर कर उसके साथ मारपीट करने लगे. इसी दौरान डीडीसी ने पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी. उसके बाद दोनों मौके से फरार हो गये. गोली चलने की सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी राईतु होनहागा और चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत घटना स्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसडीपीओ ने भी रुगडी निवासी उमाकांत महतो उर्फ डीडीसी और चैतन्य मुंडा के द्वारा जनक सिंह मुंडा को गोली मार कर घायल करने की बात कही है. घायल जनक सिंह मुंडा चांडिल डैम के विस्थापित है और वर्तमान में आगसिया में रहते है.
पूर्व में जेल जा चुके है दोनों आरोपी: एसडीपीओ संदीप भगत ने बताया कि गोली चलाने वाले दोनों आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ थाना कांड संख्या 34/2006 के तहत दोनों आरोपी जेल गये थे. श्री भगत ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
अफवाह से परेशान रही पुलिस
ईचागढ़ के जनक सिंह मुंडा को गोली लगने के बाद पुलिस काे सूचना मिली कि किसी जिला बल के सिपाही को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है. जिसके बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया जा रहा है. सिपाही को गोली लगने की गलत सूचना मिलने के साथ ही साकची थाना के पदाधिकारी आैर बल फौरन एमजीएम अस्पताल पहुंचे. घायल के आने के साथ ही उसका फौरन इलाज कराया गया. जिसके बाद साकची पुलिस ने उससे पूछताछ भी की. पूछताछ के दौरान जानकारी मिला कि वह सिपाही नहीं बल्कि ग्रामीण है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement