निशान साहिब का चोला बदलते ऊंचाई से गिरा युवक, भरती – नामदा बस्ती गुरुद्वारा में सोमवार की दोपहर हुई घटना – घायल त्रिलोक सिंह उर्फ राजा का टिनप्लेट अस्पताल में चल रहा इलाज – राजा की आंख के ऊपरी हिस्से में लगी चोट, पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे – मानगो गुरुद्वारा की घटना के बाद नामदा बस्ती में सुरक्षा की चूकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनामदा बस्ती गुरुद्वारा का चोला बदलने के क्रम में त्रिलोक सिंह उर्फ राजा आठ फीट की ऊंचाई से गिर गया. घटना सोमवार की दोपहर साढ़े 12 बजे की है. गुरुद्वारा कमेटी व स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल टिनप्लेट अस्पताल पहुंचाया. राजा की आंख के ऊपर चोट लगी है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. घटना की जानकारी मिलते ही सीजीपीसी के पदाधिकारी, नामदा बस्ती गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र सिंह, कुंदन समेत काफी लोग अस्पताल में जुट गये. रस्सी टूटने से गिरा राजानामदा बस्ती गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र सिंह ने बताया कि राजा की ग्रिल बनाने की दुकान है. निशान साहिब का चाेला बदलने का काम वह कई वर्षों से कर रहा है. उसने खुद से ट्राली बनायी है. इसमें चढ़कर वह निशान साहिब का चोला बदलता है. रविवार को ट्राली रस्सी से बांधकर लोग उसे उपर चढ़ा रहे थे. आठ फीट की ऊंचाई पर जाने के बाद रस्सी टूट गयी और राजा जमीन पर गिर गया. शहर में इस तरह की दूसरी घटना शहर में निशान साहिब का चोला बदलने के दौरान दुर्घटना की दूसरी घटना है. ज्ञात हो 30 अगस्त को मानगो गुरुद्वारा में निशान साहिब का चोला बदलने के दौरान ऊंचाई से गिरने के कारण सेवादार सरदार हरि सिंह उर्फ बगीचा सिंह (63) की मौत हो गयी थी. चोला बदल कर उतरने के दौरान संतुलन बिगड़ने से वे जमीन पर गिर गए थे. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. मानगो घटना के बाद बनी थी कमेटीमानगो गुरुद्वारा में हुई घटना के बाद सीजीपीसी ने गुरुद्वाराें में निशान साहिब पर चढ़ने के लिए वर्तमान में इस्तेमाल कार्यशैली का निरीक्षण करने के लिए कमेटी का गठन किया था. कमेटी अभी सभी गुरुद्वारों तक नहीं पहुंच पायी है. इसी बीच दूसरी घटना हो गयी.
Advertisement
निशान साहिब का चोला बदलते ऊंचाई से गिरा युवक, भरती
निशान साहिब का चोला बदलते ऊंचाई से गिरा युवक, भरती – नामदा बस्ती गुरुद्वारा में सोमवार की दोपहर हुई घटना – घायल त्रिलोक सिंह उर्फ राजा का टिनप्लेट अस्पताल में चल रहा इलाज – राजा की आंख के ऊपरी हिस्से में लगी चोट, पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे – मानगो गुरुद्वारा की घटना के बाद नामदा बस्ती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement