19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भजन के लिए पुरस्कृत होंगे पीएस कृष्णा अय्यर

जमशेदपुर: ईश्वर से नजदीकी के लिए भक्ति के कई रूपों में एक भागवत नाम संकीर्तनम के जरिये ईश्वर की मौजूदगी का प्रचार कर रहे कदमा निवासी पीएस कृष्णा अय्यर को तमिलनाडु, भागवत सेवा ट्रस्ट एक दिसंबर को पुरस्कृत करेगी. पहली बार झारखंड से किसी का चयन हुआ है. पिछले साल पश्चिम बंगाल से ट्रस्ट ने […]

जमशेदपुर: ईश्वर से नजदीकी के लिए भक्ति के कई रूपों में एक भागवत नाम संकीर्तनम के जरिये ईश्वर की मौजूदगी का प्रचार कर रहे कदमा निवासी पीएस कृष्णा अय्यर को तमिलनाडु, भागवत सेवा ट्रस्ट एक दिसंबर को पुरस्कृत करेगी. पहली बार झारखंड से किसी का चयन हुआ है. पिछले साल पश्चिम बंगाल से ट्रस्ट ने दो लोगों का चयन किया था.

शंकराचार्य के आशीर्वाद से मिला ग्रुप को नाम :कांची पेरियवल श्रीश्री जयेंद्र सरस्वती स्वामींगल के 1974 में टाटानगर आगमन पर कृष्णा अय्यर को भजन प्रस्तुत करने का मौका मिला.

जिसके बाद स्वामींगल जयेंद्र सरस्वती को पता चला कि समूह का नाम स्टेशन भजन पार्टी है तो उन्होंने श्री अय्यर को समूह का नाम आचार्य भक्त सभा रखने को कहा. जिसके बाद से यह ग्रुप बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश में भजन प्रस्तुति कर रहा है. जमशेदपुर में अभी भी ग्रुप टेल्को, कदमा, मद्रासी सम्मेलनी में प्रस्तुति कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें