जमशेदपुर: राज्य सरकार के साथ आइ बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से झारखंड में चार स्थानों पर आइ बैंक की स्थापना की जायेगी. एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रजनीश कुमार द्वारा इस दिशा में सरकार के साथ लगातार बातचीत के बाद सरकार ने इसे मंजूरी दी है.
अंधापन निवारण राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय प्रोग्राम के संचालकों द्वारा इसकी समीक्षा की जायेगी और इसके बाद यहां पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए हर स्थान पर एक काउंसलर की भी नियुक्ति की जायेगी. संस्था ‘रोशनी’ की ओर से जमशेदपुर में टीएमएच में अस्पताल कोर्निया रिट्रीवल प्रोग्राम का भी संचालन किया जा रहा है. माना जाता है कि करीब 40 फीसदी नेत्रदान इसके जरिये ही होता है.