27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरेंद्र बांकिरा बने मानगो शाखाध्यक्ष

हीरेंद्र बांकिरा बने मानगो शाखाध्यक्ष-हो समाज केंद्रीय समितिजमशेदपुर. रविवार को आदिवासी हो समाज केंद्रीय समिति की ओर से आदिवासी जन कल्याण स्कूल न्यू उलीडीह मानगो प्रांगण में जागरूकता अभियान का तीसरा चरण चलाया गया़ अभियान में हो समाज के सांगठनिक व सामाजिक स्थिति पर विचार विमर्श किया गया़ इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, नशा उन्मूलन, साफ-सफाई […]

हीरेंद्र बांकिरा बने मानगो शाखाध्यक्ष-हो समाज केंद्रीय समितिजमशेदपुर. रविवार को आदिवासी हो समाज केंद्रीय समिति की ओर से आदिवासी जन कल्याण स्कूल न्यू उलीडीह मानगो प्रांगण में जागरूकता अभियान का तीसरा चरण चलाया गया़ अभियान में हो समाज के सांगठनिक व सामाजिक स्थिति पर विचार विमर्श किया गया़ इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, नशा उन्मूलन, साफ-सफाई समेत हो भाषा की वारंग क्षिति से पढ़ाई शुरू करने पर वार्ता की गयी़ इस दौरान हो समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष भगवान चातर ने न्यू उलीडीह मानगो शाखा का गठन कर नामों की घोषणा की. जिसमें अध्यक्ष- हीरेंद्र बांकिरा, उपाध्यक्ष- सुशीला सिरका, उपाध्यक्ष- सीनी बिरूली, महासचिव- सुखलाल बानरा, उपसचिव- संतोष कंडेयांग, उपसचिव- शीला मुंदुइया, कोषाध्यक्ष- मंगल बोयपाई व सह कोषाध्यक्ष- अर्जुन सामद को बनाया गया है़ कार्यकारिणी सदस्य में कृष्णा बारी, कालीचरण पूरती, मंगल सिंह बांकिरा, लादू गागराई, शिबू बोदरा, मोटाय देवगम, सूरज सुंडी, सोना सिरका, गोनो बारी, अमर सुंडी, कोलाय सुंडी को जिम्मेवारी सौंपी गयी. जागरूकता अभियान में टीसी केराई, सोमनाथ बानरा, सुकमती कंडेयांगबुरू, बीएम बोदरा, सोनाराम बोदरा, विजय लक्ष्मी, हेमंत सिंह बिरुआ, मानसिंह देवगम, गंगाराम गागराई, अशोक बिरूआ समेत अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें