27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूज डायरी : कुमार आनंद

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. टाटानगर स्टेशन : हावड़ा से बुक किये पार्सल में बाबूओं का बड़ा गड़बड़झाला पकड़ाया, 2150 रुपये जुर्माना.2. चार घंटे का मेगा ब्लॉक, सात ट्रेनें प्रभावित, चक्रधरपुर डीआरएम घंटों कैंप किये. ब्लॉक का मॉनिटरिंग किया.3. टाटा मॉडल स्टेशन सफाई का पैटर्न बदला, अब इंटीग्रेटेड सफाई से जुड़ा टाटा. डीआरएम ने निरीक्षण […]

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. टाटानगर स्टेशन : हावड़ा से बुक किये पार्सल में बाबूओं का बड़ा गड़बड़झाला पकड़ाया, 2150 रुपये जुर्माना.2. चार घंटे का मेगा ब्लॉक, सात ट्रेनें प्रभावित, चक्रधरपुर डीआरएम घंटों कैंप किये. ब्लॉक का मॉनिटरिंग किया.3. टाटा मॉडल स्टेशन सफाई का पैटर्न बदला, अब इंटीग्रेटेड सफाई से जुड़ा टाटा. डीआरएम ने निरीक्षण किया.4. सेकेंड इंट्री गेट में एक यूटीएस बंद होगा, एक पीआरएस काउंटर (रिजर्वेशन काउंटर) खुलेगा. प्रस्ताव भेजने का आदेश.5. आरपीएफ के112 एएसआइ पद के लिए हुआ लिखित परीक्षा.6. दपू रेलवे जीएम एके गोयल 27 नवंबर को चक्रधरपुर डिवीजन आयेंगे, डांगुवापोसी, जुरुली सेक्शन का निरीक्षण करेंगे, सर्वाधिक ढुलाई के प्वाइंट का निरीक्षण करेंगे. 7. टाटानगर स्टेशन इनगेट अौर आउट गेट के समीप ट्रॉफिक जाम के खिलाफ कार्रवाई शुरू, आरपीएफ सहायक आयुक्त अौर एआरएम ने संयुक्त निरीक्षण किया.8.टाटानगर रेल थाना प्रभारी अशोक राम को हटाया गया. टाटा रेल थाना के दरोगा एसएन झा बने नये थाना प्रभारी. 9. कदमा चंडीबाबा मंदिर : जगधात्री पूजा में हुआ सप्तसती चंडी10. साकची भरत सिंह कार्यालय में कार्यक्रम.11.अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें