एग्रिको मैदान में उतरी बंगाल की संस्कृति(फोटो दूबेजी की होगी)जगद्धात्री पूजा के तहत दूसरे दिन हुए कई कार्यक्रम कलात्रयी के कलाकारों ने पेश की नृत्य नाटिकालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एग्रिको मैदान में जगद्धात्री पूजा कमेटी के तत्वावधान में चल रहे जगद्धात्री पूजा समारोह के तहत शनिवार को कला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस दौरान सांस्कृतिक संस्था कलात्रयी की ओर से नृत्य नाटिका का भी आयोजन किया गया. डॉ तापस चटर्जी के निर्देशन में आयोजित नाटिका में कलाकारों ने भगवान गणेश व देवी मां की वंदना की, जबकि दूसरे चरण में कलाकारों ने बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले विवाह समारोहों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह, अध्यक्ष वाइ आनंद राव, सचिव जुगल किशोर मुखी के अलावा रूपम सेनगुप्ता, आशीष, बीएम सरकार, जयंत मुखर्जी,बादल दा आदि पदाधिकारियों व सदस्यों ने भूमिका निभायी. चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता घोषितवहीं दूसरी तरफ पूजा समारोह के तहत आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नामों की घोषणा की गयी. पूजा कमेटी द्वारा जारी सूची के अनुसार चित्रांकन के 10 वर्ष आयुवर्ग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में जयदीप बिस्वास प्रथम, अरुणिमा रॉय द्वितीय, श्रुति घोष तृतीय रहे. इनके अलावा सुरजीत लाहिरी, आशिकी, स्वर्णाभ गुहा, मिष्टी व अभिषेक चक्रवर्ती का सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन किया गया. इसी प्रतियोगिता के 11 वर्ष से अधिक आयु वाले वर्ग में शुभजीत लाहिरी प्रथम, अरुणिमा उपाध्याय द्वितीय व अदिति कुमारी तृतीय रही, जबकि अदिति कुमारी, श्रेया बिस्वास, श्रेया गुहा, अमिषा रानी प्रसाद, आयुष व सोनम राज का सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन हुआ. विजेताओं को रविवार शाम सात बजे से आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
एग्रिको मैदान में उतरी बंगाल की संस्कृति
एग्रिको मैदान में उतरी बंगाल की संस्कृति(फोटो दूबेजी की होगी)जगद्धात्री पूजा के तहत दूसरे दिन हुए कई कार्यक्रम कलात्रयी के कलाकारों ने पेश की नृत्य नाटिकालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एग्रिको मैदान में जगद्धात्री पूजा कमेटी के तत्वावधान में चल रहे जगद्धात्री पूजा समारोह के तहत शनिवार को कला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement