जमशेदपुर: टाटा-बदामपहाड़ रेलवे लाइन पर शनिवार को प्रात: 10 बजे रेल इंजन तथा रेलवे ट्रैक मरम्मत करने वाले जेनरेटर ट्रॉली के आमने-सामने से भिड़ंत हो गयी. इस घटना में दो की मौत व पांच लोग घायल हो गये. मरने वालों में बहलदा थाना अंतर्गत भागाबांदी गांव के ट्रॉली मैन बुधराम महाली व गौरी शंकर रोड चुनासाह कॉलोनी जुगसलाई निवासी रेलवे के पीटी कांट्रेक्टर मो सलीम अख्तर शामिल हैं. घायलों में प्रमोद कुमार शुक्ला (इंचाजर्), नलिन कुमार महतो (ट्रॉली मैन),
रामेश्वर हेंब्रम (ट्रॉली मैन), विश्वनाथ मुमरू (ट्रॉलीमैन) तथा एक अन्य रेलवे कांट्रेक्टर शामिल हैं. इन सभी का इलाज रायरंगपुर अस्पताल में चल रहा है. घटना के चक्रधरपुर के एआरएम एके पांडे व टाटानगर के एइएन आरपी मीणा घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार रायरंगपुर के समीप आमलाजुड़ी जंगल के बीच रेलवे ट्रैक मोड़ पर टाटानगर की ओर से आ रही रेल इंजन रेलवे ट्रैक मैंटेनेंस जेनरेटर ट्रॉली से टकरा गया. ट्रेक मैंटेनेंस ट्रॉली अमलाजोड़ी स्टेशन से टाटानगर की ओर जा रही थी. घटना के वक्त ट्रॉली पर सात लोग सवार थे. पांच लोग ट्रेन को देख कर कूद गये और अपनी जान बचायी. बाकी उसके चपेट में आ गये.
लोगों ने एआरएम व एइएन का किया घेराव
घटना के बाद वहां उपस्थित लोगों ने घटना की जानकारी लेने पहुंचे एआरएम व एइएन का घेराव कर दिया. इसके साथ ही शव को उठाने नहीं दिया. इसका नेतृत्व मेंस कांग्रेस के भगवान बास्के कर रहे थे. उन लोगों द्वारा रेल पदाधिकारियों से अन सेप वर्किग बंद करने व मरने वालों को नौकारी सहित अन्य सुविधा देने की मांग कर रहे थे. रेल पदाधिकारियों द्वारा घेराव कर रहे लोगों को आश्वासन देने के बाद घेराव खत्म किया गया.
रविवार की सुबह आयेगी लाश
मृतक मो सलीम अख्तर के भांजा जमाल अनवर ने बताया कि रविवार को सांसद डॉक्टर अजय कुमार से मिलने जायेगें उसके बाद ही उनके कहने के बाद ही शव को लाने के लिए रायरंगपुर जायेगें. वे लोग सांसद से अनुरोध करेंगे कि वे रेलवे से बात कर मृतक के लड़के को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए पहल करें.
रायरंगपुर अस्पताल में होगा पोस्ट मार्टम
बहलदा में रेल दुर्घटना में मारे गये बुधराम महाली व मो सलीम अख्तर के शव में रायरंगपुर अस्पताल में रखा गया है. शव का पोस्टमार्टम के बाद रविवार को उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
डीआरएम ने दिया जांच का आदेश
चक्रधरपुर के डीआरएम राजीव अग्रवाल ने आमलाजुड़ी स्टेशन के पास हुई घटना को लेकर जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगें उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.