28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई में बाढ़ : एलएप्पी समेत पांच ट्रेनें रद्द, सैकड़ों टिकट कैंसल

चेन्नई में बाढ़ : एलएप्पी समेत पांच ट्रेनें रद्द, सैकड़ों टिकट कैंसल – एलएप्पी एक्स सोमवार एलएप्पी से रद्द रहने के कारण बुधवार को टाटा नहीं पहुंची बुधवार को यें ट्रेनें भी रद्द रही1. 12890 यशवंतपुर-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस2. 13352 एलएप्पी धनबाद एक्सप्रेस3. 15629 चेन्नई एगमोर गुवाहाटी एक्सप्रेस4. 15630 गुवाहाटी एगमोर चेन्नई एक्सप्रेस वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचेन्नई […]

चेन्नई में बाढ़ : एलएप्पी समेत पांच ट्रेनें रद्द, सैकड़ों टिकट कैंसल – एलएप्पी एक्स सोमवार एलएप्पी से रद्द रहने के कारण बुधवार को टाटा नहीं पहुंची बुधवार को यें ट्रेनें भी रद्द रही1. 12890 यशवंतपुर-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस2. 13352 एलएप्पी धनबाद एक्सप्रेस3. 15629 चेन्नई एगमोर गुवाहाटी एक्सप्रेस4. 15630 गुवाहाटी एगमोर चेन्नई एक्सप्रेस वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचेन्नई में बाढ़ के कारण बुधवार को टाटानगर-एलएप्पी एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनें रद्द रही. इस कारण टाटा एलएप्पी एक्स के टाटा कोटे के सेकेंड एसी की 46, थर्ड एसी की 64 अौर स्लीपर श्रेणी की 360 टिकट का पैसा रिफंड किया गया. वहीं शाम पौने चार बजे तक करीब 55 वेटिंग लिस्ट वालों का पैसा रिफंड किया गया. करीब सवा पांच सौ टिकट वापसी के लिए आरक्षण केंद्र सहित करंट रिजर्वेशन काउंटर पर शाम तक यात्रियों की भीड़ लगी रही. ज्ञात हो कि एलएप्पी-टाटा एक्सप्रेस सोमवार को एलएप्पी से रद्द रहने के कारण यह ट्रेन बुधवार को टाटा नहीं आयी. इसी तरह यशवंतपुर-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस करीब 14 घंटे लेट सुबह 8.45 बजे टाटा पहुंची. 300 से ज्यादा जनरल टिकटधारी ने दूसरे ट्रेन से यात्रा कीटाटा एलएप्पी रद्द होने के कारण 300 से ज्यादा यात्रियों ने गीतांजलि एक्सप्रेस समेत दूसरे ट्रेनों में यात्रा की. इस कारण गीतांजलि समेत दूसरे ट्रेनों के जनरल कोच में भीड़ अधिक हो गयी थी. वर्जनचेन्नई में बाढ़ अौर खराब मौसम के कारण बुधवार को टाटा एलएप्पी रद्द किया गया है. -सत्यम प्रकाश, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर डिवीजन. ————————-…. अौर ट्रेन के कैशल की सूचना देते ही टाटा स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयीप्रभात अॉन स्पॉट (फोटो है)स्थान : टाटानगर स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर -1समय : बुधवार करीब सुबह 11.15 बजे.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबुधवार सुबह सवा ग्यारह बजे टाटा-एलएप्पी एक्सप्रेस के रद्द होने की घोषणा के बाद टिकट कैंसल कराने के लिए टाटा स्टेशन पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. आरक्षण केंद्र अौर करंट रिजर्वेशन पर अचानक टिकट कैंसल कराने की लंबी लाइन लग गयी. यात्रियों के बोल : टाटा एलएप्पी रद्द होने की सूचना नहीं थी. स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन के रद्द होने का पता चला. इस कारण परेशानी हुई. – शंकर प्रसाद (फोटो ऋषि)टाटा एलएप्पी रद्द होने की जानकारी पहले नहीं मिलने के कारण परेशानी हुई. हालांकि रिफंड में पूरा पैसा मिला. – पूर्ण चंद्र हेब्रम (फोटो ऋषि)टाटा एलएप्पी रद्द होने के कारण दूसरे ट्रेन से जाउंगी. बुधवार को एलएप्पी एक्सप्रेस के अचानक रद्द होने से काफी परेशानी हुई. -पदमा (फोटो ऋषि) टाटा एलएप्पी के रद्द होने के बाद दक्षिण भारत जाने के लिए कोई दूसरा ट्रेन नहीं था. इस कारण ज्यादा परेशानी हुई है. -महेश्वर बास्के (फोटो ऋषि)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें