छठ पूजा: सिदगोड़ा व बारीडीहसिदगोड़ा सूर्य मंदिर धाम : बेहतर साफ-सफाई व सुरक्षा का इंतजामसंवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर धाम में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए काफी भीड़ जुटी. यहां विद्युत सज्जा के साथ-साथ साफ-सफाई की भी बेहतर व्यवस्था की गयी थी. लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सूर्य मंदिर कमेटी के करीब 200 वोलेंटियर सेवा में लगे हुए थे. जिला प्रशासन की अोर से भी सूर्य मंदिर धाम में 5 मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था. सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन कैमरा लगाया गया था. मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद पूजा के दौरान सूर्य मंदिर धाम में मौजूद रहे. गाड़ियों की पार्किंग के लिए सूर्य मंदिर परिसर के निकट ही मैदान में अलग से व्यवस्था की गयी थी. ——————-बारीडीह बस्ती नदी छठ घाटयहां बारीडीह बस्ती, बागुनहातु, न्यू बारीडीह, डीएस फ्लैट, बारीडीह वर्कर्स फ्लैट, विद्यापति नगर, विजया गार्डेन, टिनप्लेट, गोलमुरी, बिरसानगर समेत शहर के कई इलाके के लोगों ने अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया. इस बार साफृ पूर्व के सालों की तुलना में बारीडीह बस्ती नदी तट पर बालू घाट, भोजपुर कॉलोनी, जिला स्कूल घाट, निराला पथ घाट समेत अन्य घाटों पर पानी भर गया था. साथ ही नदी तट पर साफ-सफाई के भी कोई खास इंतजाम नहीं किये गये थे. इस कारण व्रत धारियों ने हरि मैदान समेत कई अन्य मैदान में ही गड्ढा खोद कर पूजा अर्चना की. बारीडीह चौक पर भारतीय भोजपुरी संघ, पोस्ट ऑफिस मैदान में झारखंड मुक्ति मोरचा, मरसी हॉस्पिटल के पास बिरसा सेवा समिति, बजरंग चौक पर बारीडीह दुकानदार समिति, जिला स्कूल में स्थानीय युवाओं ने व्रत धारियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी. उनके बीच दूध, दातुन, चाय, बिस्कुट , खीर, अगरबत्ती, धूप समेत अन्य सामान बांटे गये. ————-बारीडीह दुर्गापूजा मैदान सूर्य धाम बारीडीह बाजार स्थित दुर्गा पूजा मैदान को सूर्य धाम के रूप में विकसित किया गया है. यहां स्थायी तालाब का निर्माण किया गया है. कांग्रेसी नेता आनंद बिहारी दुबे समेत स्थानीय युवकों द्वारा इसे विकसित किया गया है. यहां पहली बार करीब 1000 व्रतधारियों ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया. व्रतधारियों की सेवा के लिए 50 वोलेंटियर तैनात किये गये थे. व्रतधारियों के लिए खास तौर पर कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाये गये थे. सुरक्षा की कमान एनसीसी के कैडेटों ने संभाल रखी थी. विद्युत सज्जा के साथ ही तमाम इंतजाम किये गये थे.
Advertisement
छठ पूजा: सिदगोड़ा व बारीडीह
छठ पूजा: सिदगोड़ा व बारीडीहसिदगोड़ा सूर्य मंदिर धाम : बेहतर साफ-सफाई व सुरक्षा का इंतजामसंवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर धाम में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए काफी भीड़ जुटी. यहां विद्युत सज्जा के साथ-साथ साफ-सफाई की भी बेहतर व्यवस्था की गयी थी. लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement