बुक फेयर का संदेश, शांति व एकता (फोटो : मनमोहन 34)फ्लैग::: कल शाम आइआइएसटी, शिवपुर के निदेशक करेंगे उद्घाटनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित रवींद्र भवन प्रांगण में टैगोर सोसायटी का 31वां पुस्तक मेला 20 नवंबर से शुरू हो रहा है. मेला 29 नवंबर तक चलेगा. इस बार मेले की थीम पीस एंड यूनिटी (शांति एवं एकता) होगी. मेले में चारों तरफ लगी स्वामी विवेकानंद, रवींद्र नाथ टैगोर, नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर समेत अन्य महापुरुषों की सूक्तियां आगंतुकों का ध्यान आकृष्ट करेंगी.यह जानकारी सोसायटी के महासचिव आशीष चौधरी व अध्यक्ष डॉ एचएस पॉल ने दी. वे सोसायटी के सभागार में बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. चौधरी ने बताया कि मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि आइआइएसटी, शिवपुर के निदेशक प्रो अजय कुमार रॉय करेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि बांग्ला के प्रख्यात साहित्यकार रंजन बंदोपाध्याय होंगे. 71 प्रकाशकों के लगेंगे 200 स्टॉलउन्होंने बताया कि साल दर साल मेले की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. अत: इस बार भी मेले में छात्र, शिक्षक, काॅरपोरेट जगत के लोग, साहित्यप्रेमी समेत हर पेशे से जुड़े लोगों की रुचि के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध होंगी. मेले में दिल्ली, कोलकाता, पटना, मुंबई समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आये 71 प्रकाशकों के करीब 200 स्टॉल होंगे. किताबों का विकल्प नहीं बन सकता इंटरनेटएक सवाल पर आशीष चौधरी ने कहा कि वर्तमान में इंटरनेट पर सबकुछ सुलभ जरूर है, लेकिन इंटरनेट किताबों का विकल्प नहीं बन सकता. किताबों पर खर्च की गयी राशि कभी व्यर्थ नहीं जाती. पिछले वर्ष मेले में करीब 51 हजार आगंतुक आये, जो वर्ष 2013 की अपेक्षा कम रहे. इसी तरह वर्ष 2014 में कुल बिक्री भी अपेक्षाकृत कम 92 लाख रही. इस बार आगंतुकों की संख्या व बिक्री में वृद्धि होने की संभावना है. उन्होंने टाटा स्टील समेत अन्य काॅरपोरेट घरानों से भी सहयोग की उम्मीद जतायी. क्विज व परिचर्चामेले में इस बार भी स्कूली बच्चों के लिए क्विज अायोजित की जायेगी. वहीं, ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सभी बच्चों को पास करना उचित या अनुचित’ विषयक परिचर्चा भी होगी.————————मुख्य बातें-31वां पुस्तक मेलाउद्घाटन : 20 नवंबरसमय : शाम 6:30 बजे-मेले का समय सोम से शनिवार : दोपहर 2 से रात 8:30 बजे तकरविवार : सुबह 10:30 से रात 8:30 बजे तक- प्रवेश शुल्क : 5 रुपयेस्कूली छात्र-छात्राओं के लिए : 2 रुपये———————–मेले में आने वाले प्रकाशक- बांग्ला+इंगलिश : अल्पना, चित्रलेखा, चौधरी बुक डिस्ट्रीब्यूटर्स, पॉल मेडिकल्स, हिंदी+बांग्ला+इंगलिश : साहित्य एकेडमी, रामकृष्ण मिशन, वैभव प्रकाशन, बांग्ला+हिंदी : निखिल भारत बंग साहित्य, हिंदी+इंगलिश : स्पर्धा प्रकाशन, विवा बुक लिमिटेड, ग्रंथालय, ओशो, गीता प्रेस, पुस्तक मंजूषा, हिंदी : पुस्तक महल, भारतीय ज्ञानपीठ, मनोज पॉकेट बुक्स, वाणी प्रकाशन, राही प्रकाशन, कांति प्रकाशन, किताब घर प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, पूजा बुक हाउस, राजकमल प्रकाशन, सहयोग, कबीर ज्ञान प्रकाशन, बांग्ला : मां मनसा बुक्स, विश्व भारती, आनंदा पब्लिशर्स, कामिनी प्रकाशालय, डे पब्लिशर्स, पात्रा भारती, पतित पावन, साहित्य मंदिर, बुक बैंक, पीवी पब्लिकेशन, उर्दू : आजाद किताब घर, अहमदिया बुक्स इंटरनेशनल, मधुर संदेश संगम, हिंदी+संथाली : केके पब्लिकेशन, पेंटिंग : द टैगोर सोसायटी, गुरुमुखी : गुरमत प्रचार प्रकाशन, इंगलिश : सुबर्ना बुक कंसर्न, स्पलेंडिड बुक्स, यूनिकॉर्न बुक्स, न्यू बुक कॉर्नर, स्क्रिप्ट, मारमेड बुक्स, नवनीत पब्लिकेशन (इं) लि, स्वास्तिक बुक्स, अरिहंत प्रकाशन, सीबीडी बुक्स, ऑस्ट्रिच बुक्स, पजल वर्ल्ड पब्लिकेशन, बुक मेट, अलॉयड बुक इंटरनेशनल, ब्राइट डिस्ट्रीब्यूटर्स एजेंसी, इंटरनेशनल बुक डिस्ट्रीब्यूटर्स, फ्यूचर बुक्स, सुपरनोवा पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स, इवोल्व, होली चाइल्ड पब्लिकेशन, ग्रोलियर इंटरनेशनल, स्कॉलेस्टिक (इं) प्रा लि, जीआरवी इंटरप्राइजेज, गुड बुक्स डिस्ट्रीब्यूटर्स, कमल बुक इंटरनेशनल, थाइरोकेयर पब्लिकेशन
BREAKING NEWS
Advertisement
बुक फेयर का संदेश, शांति व एकता
बुक फेयर का संदेश, शांति व एकता (फोटो : मनमोहन 34)फ्लैग::: कल शाम आइआइएसटी, शिवपुर के निदेशक करेंगे उद्घाटनलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची स्थित रवींद्र भवन प्रांगण में टैगोर सोसायटी का 31वां पुस्तक मेला 20 नवंबर से शुरू हो रहा है. मेला 29 नवंबर तक चलेगा. इस बार मेले की थीम पीस एंड यूनिटी (शांति एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement