जम्मूतवी एक्स से एक लाख की चोरी – ज्वेलरी, मोबाइल व नकद रखा लेडिज बैग चोरों ने उड़ाया- दिल्ली से टाटानगर आ रहे दिल्ली निवासी अनिल ने केस दर्ज कराया- गढ़वा स्टेशन के पास हुई घटना, टाटा जीआरपी ने केस ट्रांसफर कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरजम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस के एस-11 कोच में दिल्ली से टाटा आ रहे दिल्ली निवासी अनिल कुमार साव की पत्नी का लेडिज बैग चोरी कर ली गयी. घटना रविवार तड़के 2.30 बजे गढ़वा स्टेशन के समीप हुई. बैग में सोने की तीन अंगूठी, सोने का छह इयर रिंग, 8500 रुपये नकद, दो मोबाइल अौर अन्य जरूरी सामान था. इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है. ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर पीड़ित यात्री अनिल कुमार साव ने अज्ञात के खिलाफ टाटा रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. घटनास्थल गढ़वा होने के कारण टाटा रेल थाना प्रभारी ने मामले को गढ़वा जीआरपी ट्रांसफर कर दिया. ————— सोना लूट मामले में बंगाल पुलिस ने की जांच- पांसकुड़ा स्टेशन में व्यापारी से मारपीट कर हुई लूट जमशेदपुर. पांसकुड़ा स्टेशन में रेलयात्री से सोना लूट मामले की जांच के लिए बंगाल पुलिस (पांसकुड़ा जीआरपी) की चार सदस्यीय टीम टाटानगर पहुंची. यहां 9 अक्तूबर को इस्पात एक्सप्रेस में टाटा से पांसकुड़ा जाने वाले यात्रियों का सीसीटीवी फूटेज खंगाला गया. टाटा रेल पुलिस ने संदिग्ध चार-पांच युवकों की फोटो पहचान कराते हुए अपराधिक इतिहास देने की बात कही. इससे पूर्व बंगाल पुलिस ने खड़गपुर स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज खंगाला है, इसमें कुछ सुराग हाथ लगा है. मालूम हो कि एक व्यापारी के पास से नौ अक्तूबर को चार-पांच युवकों ने 750 ग्राम सोना लूट लिया था. वहीं व्यापारी को मारपीट कर घायल कर दिया था. बंगाल पुलिस घायल व्यापारी को साथ लेकर टाटा पहुंची थी. \\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
जम्मूतवी एक्स से एक लाख की चोरी
जम्मूतवी एक्स से एक लाख की चोरी – ज्वेलरी, मोबाइल व नकद रखा लेडिज बैग चोरों ने उड़ाया- दिल्ली से टाटानगर आ रहे दिल्ली निवासी अनिल ने केस दर्ज कराया- गढ़वा स्टेशन के पास हुई घटना, टाटा जीआरपी ने केस ट्रांसफर कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरजम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस के एस-11 कोच में दिल्ली से टाटा आ रहे दिल्ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement