छठ घाटों की सफाई अधूरी, घेराबंदी शुरू (मनमोहन 9 से 12)संवाददाता, जमशेदपुर शहर के छठ घाटों की साफ-सफाई की जिम्मेवारी निकायों और स्थानीय कंपनियों को सौंपी गयी है. वहीं खतरनाक स्थल को चिह्नित कर सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए एक सप्ताह पहले कहा गया था. इसके बावजूद रविवार तक शहर के छठ घाटों की सफाई पूरी नहीं हो सकी है. सूर्य उपासना का महापर्व छठ 17 व 18 नवंबर को मनाया जायेगा. वहीं दूसरी तरफ सुवर्णरेखा सहित शहर के अन्य छठ घाट पर पूजा के लिए घेराबंदी शुरू हो गयी है. सुबह में छठ घाट की घेराबंदी की सूचना पर एसडीओ ने हटा दिया था. पुन: लोगों ने घाट पर बांस लगा घेराबंदी कर ली है. निकाय, कंपनी के साथ आम जनता व छठ पूजा समिति छठ घाटों की सफाई में जुटे हुए हैं. मानगो सुवर्णरेखा घाट : बांस लगाकर लोग अभी से घाट को छेकने लगे हैं. सुबह में एसडीओ ने घेराबंदी हटाया था, पुन: लोगों ने बांस लगा घाट को छेक लिया है. सफाई कार्य जारी है. जुस्को की ओर से घाट पर सफाई कराया जा रहा है. कपाली घाट : घाट जाने के रास्ते में बांस लगाकर घेर दिया गया है. तट पर एक-एक गड्ढा है. छठव्रतियों को पूजा के दौरान सावधानी बरतनी होगी. जुस्को को छठ घाट की सफाई की जिम्मेवारी मिली है. सोनारी दुमुहानी छठ घाट : घाट की सफाई का कार्य अंतिम चरण में है. घाट काफी लंबा है. सोनारी सहित शहर के अन्य हिस्से के लोग यहां पूजा करने आते हैं. जुस्को को घाट की सफाई सहित अन्य सुविधा बहाल करने की जिम्मेवारी मिली है. भुइयांडीह छठ घाट : घाट पर पूजन सामग्री बिखरा पड़ा हुआ है. पहले भी घाट की सफाई की गयी थी, लेकिन पुन: घाट पर गंदगी का अंबार लग गया है. घाट पर पानी भी काफी कम है. जुगसलाई शिव छठ घाट : जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में एक मात्र छठ घाट शिव घाट है. जुगसलाई नगरपालिका की बजाय महाकलेश्वर छठ घाट समिति के सदस्य शिव घाट छठ घाट की साफ- सफाई करते देखे गये. घाट पर पानी कम है. बागबेड़ा बड़ौदा घाट : छठ घाट जाने के रास्ते में गंदगी का अंबार लगा हुआ था. प्रतिमा के अवशेष के साथ पूजन सामग्री, कूड़ा कर्कट घाट के आसपास फैले हुए हैं. डीडीसी विनोद कुमार ने निरीक्षण के उपरांत बीडीओ पारुल सिंह, जिला परिषद के कनीय अभियंता नवीन महतो को घाट तक जाने वाले रास्ते की साफ- सफाई कराने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद घाट की सफाई का कार्य पूरा नहीं हो सका. ———————-छठ घाटों पर नजर रखेंगे अधिकारी- वरीय दंडाधिकारी व डीएसपी, इंस्पेक्टरों को दी गयी जिम्मेवारी- सीसीआर में मौजूद रहेंगे अतिरिक्त पुलिस बल- छठ घाट पर सादे लिवास में भी रहेंगे पुलिस बल- बड़े छठ घाट पर पुलिस शिविर बनाने पर चर्चा- महिला सुरक्षा के लिए भी महिला बल की तैनातीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के छठ घाटों में होने वाली भीड़ को देखते हुए वरीय दंडाधिकारियों, डीएसपी अौर इंस्पेक्टरों को घाटों पर सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संयुक्त आदेश जारी किया है. इसके अनुसार असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर नजर रखने, विधि व्यवस्था संधारण और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रतिनियुक्त वरीय दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी छठ घाट व महत्वपूर्ण स्थलों की निगरानी रखेंगे. 17 नवंबर की दोपहर 2 बजे से 18 नवबंर को पूजा की समाप्ति तक आदेश प्रभावी रहेगा. सिटी एसपी चंदन झा व एडीएम बाल किशुन मुंडा विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.——————किस घाट पर किसकी तैनाती1-सुवर्णरेखा घाट साकची छोर- जिला भू अर्जन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा(9334399777)- सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी (9431706483).2- सुवर्णरेखा घाट मानगो छोर-जेपी यादव विशेष पदाधिकारी मानगो (9431180439)-मानगो थाना प्रभारी फूलन नाथ (9431706488)3- मानगो शांति नगर, श्याम नगर, राम नगर, सुवर्णरेखा घाट- कार्य. दंडा. यस्मिता सिंह (8674846002)- पारडीह के सर्किल इंस्पेक्टर गोपाल सिंह (9431706489)4- बागबेड़ा बड़ौदा घाट- डीडीसी विनोद कुमार- डीएसपी वीएन सिंह (9431706482)5-सोनारी दुमुहानी व कपाली घाट- एसअोआर बिंदेश्वरी तातमा (9006149595)- डीएसपी अमर कुमार पांडेय (9431706487)6- बिष्टुपुर खरकई घाट- डीपीअो मो बी अबरार (9430359625)- बिष्टुपुर थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार (9431706497)7- सती घाट कदमा- डीएसअो दिलीप कुमार तिवारी (9631526995)- कदमा थाना प्रभारी शंकर ठाकुर (9431706506)8- भुइयांडीह स्वर्णरेखा घाट- डीसीएलआर मनोज कुमार रंजन (9430146607)- सीतारामजेरा थाना प्रभारी राम जी महतो (9431706509)9- सिदगोड़ा सूर्य मंदिर छठ घाट- जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय (9431761099) – डीएसपी केएन मिश्रा (9431706481)10- डिमना लेक छठ घाट- बीडीअो बोड़ाम सुनील कुमार प्रजापति (9835705766)- पटमदा अंचल निरीक्षक परम प्यारे लाल खलको (9431706490)11- जुगसलाई शिव पार्वती घाट- जुगसलाई नपा के विशेष पदाधिकारी ए मिंज (9955237646)- थाना प्रभारी अशोक गिरि (9431706495)12- दीन बंधु शिव मंदिर व महावीर मंदिर छठ घाट टेल्को- एडीसी सुनील कुमार (9431758713)- डीएसपी पटमदा अमित कुमार सिंह (9431706496)13- सीटू तालाब छठ घाट टेल्को- सीअो मनोज कुमार (9430144892)- थाना प्रभारी आमिष हुसैन (9431706510)
Advertisement
छठ घाटों की सफाई अधूरी, घेराबंदी शुरू (मनमोहन 9 से 12)
छठ घाटों की सफाई अधूरी, घेराबंदी शुरू (मनमोहन 9 से 12)संवाददाता, जमशेदपुर शहर के छठ घाटों की साफ-सफाई की जिम्मेवारी निकायों और स्थानीय कंपनियों को सौंपी गयी है. वहीं खतरनाक स्थल को चिह्नित कर सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए एक सप्ताह पहले कहा गया था. इसके बावजूद रविवार तक शहर के छठ घाटों की सफाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement