Advertisement
छात्र को ट्रैक्टर ने कुचला
बागबेड़ा बाजार टोला. लोगों ने ट्रैक्टर में तोड़-फोड़ की, सड़क जाम जमशेदपुर : बागबेड़ा बाजार टोला के पास शनिवार सुबह नौ बजे स्कूल जा रहे तीसरी का छात्र अंकित पांडेय अनियंत्रित टैक्टर (जेएच05 एएच-1229) के नीचे आ गया. उसे गंभीर अवस्था में टीएमएच में भरती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर […]
बागबेड़ा बाजार टोला. लोगों ने ट्रैक्टर में तोड़-फोड़ की, सड़क जाम
जमशेदपुर : बागबेड़ा बाजार टोला के पास शनिवार सुबह नौ बजे स्कूल जा रहे तीसरी का छात्र अंकित पांडेय अनियंत्रित टैक्टर (जेएच05 एएच-1229) के नीचे आ गया. उसे गंभीर अवस्था में टीएमएच में भरती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में जमकर तोड़फोड़ करते हुए मनसा चौक और बाजार टोला की ओर जाने वाली सड़क जाम कर दिया.
स्थानीय लोगों का कहना था कि उक्त सड़क पर ट्रैक्टर का परिचालन बंद किया जाये. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. सूचना पाकर बागबेड़ा थाना प्रभारी मदन मोहन सिंह पहुंचे. उन्होंने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. इस संबंध में बताया जाता है कि सुबह नौ बजे अंकित स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकला. घर से करीब दो सौ मीटर दूर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के एक चक्का उसके ऊपर चढ़ गया. समाचार लिखे जाने तक छात्र का ऑपरेशन टीएमएच में चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति काफी नाजुक है.
ट्रैक्टर में आग लगाने का प्रयास
कुछ लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रोक दिया. लोगों का कहना था कि सुबह तीन बजे से बालू उठाव को लेकर ट्रैक्टर का परिचालन शुरू हो जाता है. इस दौरान चालक काफी तेज गति से गाड़ी चलाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement