जमशेदपुर: जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह ने जिला मुख्यालय सभागार में बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक की. इसमें पिछली बैठक में लिये गये निर्णय की समीक्षा की. साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा हुई और सहमति बनी. इधर दुर्गापूजा के दौरान ट्रांसफारमर नहीं बदलने, जन प्रतिनिधियों की शिकायत और फोन बंद रखने के आरोप में विद्युत कार्यपालक अभियंता अभय कुमार को मंत्री ने बैठक से बाहर निकाल दिया. मंत्री ने कहा कि शहर में जीरो कट बिजली मुख्य टारगेट है.
सड़क का मामला उठा
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चाकुलिया के पीढ़ी बागान -खुखरागुट्टी में सड़क नहीं बनने की बात महिला जिला परिषद सदस्य ने उठाया. जिसके बाद मंत्री ने सड़क की विजिलेंस जांच कराने का निर्देश दिया.
जलापूर्ति का मामला उठा
मानगो जलापूर्ति योजना पर मंत्री ने कहा कि अगर योजना समय पर पूरी नहीं हुई, तो सरकार इसे ले लेगी. बिजली का टाटा को फ्रेंचाइजी देने के मुद्दे पर श्री सिंह ने कहा कि यूनियन के लोग उनके पास आये थे. इसे यूनियन के जिम्मे छोड़ा गया है.
जिन मुद्दों पर चर्चा हुई
ऊर्जा, ग्रामीण विकास, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, फेलिन प्रभावितों को मुआवजा, शहरी क्षेत्र में बिल्डिंग एक्ट का उल्लंघन, राइट टू एजुकेशन, स्वास्थ्य व अन्य मुद्दे
बिल्डिंग कोड के उल्लंघन की जांच के लिए कमेटी बनी : बिल्डिंग कोड के उल्लंघन की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गयी है. विधायक बन्ना गुप्ता इस मामले को उठाया था. कमेटी में श्री गुप्ता, विधायक रघुवर दास, विधायक मेनका सरदार, एडीसी, एसडीओ एवं कार्यपालक अभियंता को शामिल किया गया है. अगली बैठक में रिपोर्ट पेश की जायेगी.
टेट पास करनेवालों को मिलेगा नियुक्ति पत्र : शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव का बचाव करते हुए मंत्री ने कहा कि टेट पास करने वालों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. 15 नवंबर से इसका खाका मिल जायेगा. मुख्यमंत्री सभी प्रमंडल में जाकर नियुक्ति पत्र देंगे.
बैठक में उपस्थित थे : प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह, विधायक बन्ना गुप्ता, विधायक विद्युत वरण महतो, विधायक रामदास सोरेन, विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष सोनिया सामंत, उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल समेत सभी विभागों के अधिकारी.