जमशेदपुर: करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज परिसर में द्वितीय मेगा आदिवासी पुस्तक मेले का आयोजन 8 से 10 नवंबर तक लगेगा. पुस्तक मेले का आयोजन ऑल इंडिया ट्राइबल बुक सेलर्स एसोसिएशन एंड पब्लिशर्स फोरम द्वारा आयोजित हो रहा है.
पुस्तक मेले में दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य जगहों से 45 प्रकाशक हिस्सा लेंगे. मेले में संताली के जेपीएससी, यूपीएससी व मैट्रिक, इंटर, स्नातक की सभी पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी. शुक्रवार को पुस्तक मेले का उद्घाटन सांसद डा. अजय कुमार, एलबीएसएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य दिगंबर हांसदा, एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य एके वर्मा करेंगे.