22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमामबाड़ा व करबला की सफाई का निर्देश

जमशेदपुर: अनुमंडलाधिकारी प्रेम रंजन ने मुहर्रम को लेकर मुहर्रम कमेटी, केंद्रीय शांति समिति व पदाधिकारियों के साथ बैठक की. निर्देश दिया गया कि दुर्गापूजा के दौरान उपायुक्त द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के गैर लाइसेंसी अखाड़ा वालों से आवेदन लेकर उसका सत्यापन कर लाइसेंस निर्गत करें. बैठक में […]

जमशेदपुर: अनुमंडलाधिकारी प्रेम रंजन ने मुहर्रम को लेकर मुहर्रम कमेटी, केंद्रीय शांति समिति व पदाधिकारियों के साथ बैठक की. निर्देश दिया गया कि दुर्गापूजा के दौरान उपायुक्त द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के गैर लाइसेंसी अखाड़ा वालों से आवेदन लेकर उसका सत्यापन कर लाइसेंस निर्गत करें. बैठक में केंद्रीय मुहर्रम कमेटी एवं सोहदा ए कर्बला कमेटी द्वारा मांग की गयी कि स्वर्णरेखा पंप हाउस करबला स्थल का घाट काफी जोखिम वाला है.

कमेटी ने स्थान बदलने का सुझाव दिया. शास्त्रीनगर इमाम बाड़ा के संबंध में टाटा प्रबंधन से बात कर सुविधा जनक स्थान पर स्थापित करने का सुझाव दिया गया. बोधनवाला घाट पर पानी का कनेक्शन देने की मांग रखी गयी. इमामबाड़ा व करबला स्थल पर साफ-सफाई व प्रकाश की व्यवस्था की मांग की गयी. जुस्को को पंप हाउस स्थित करबला के रास्ते को बनाने का निर्देश दिया गया.

मानगो, जमशेदपुर अक्षेस और जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के इमामबाड़ा व उसके आसपास तथा करबला की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया.जमशेदपुर प्रखंड के बीडीओ को भी अपने क्षेत्र( मकदमपुर) में सफाई करने का निर्देश दिया गया. थाना प्रभारियों को 12 नवंबर तक शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया. मुहर्रम के जुलूस के दौरान फस्र्ट एड की व्यवस्था रेड क्रास करेगी. जुलूस के दौरान टयूब लाइट, मशाल के खतरनाक खेल से परहेज करने तथा समय पर जुलूस निकालने कहा गया. ट्रैफिक डीएसपी ने 14 नवंबर को शाम छह बजे से पूरी रात तथा 15 नवंबर को दिन के दो बजे से पहलाम होने तक नो इंट्री रहने की बात कही.

बैठक में उपस्थित थे : डीएसपी कन्हैया उपाध्याय, डीएसपी राज किशोर प्रसाद, डीएसपी जसिंता केरकेट्टा, ट्रैफिक डीएसपी राकेश मोहन सिन्हा, डीएसपी वीरेंद्र प्रसाद यादव, केंद्रीय शांति समिति के राम बाबू सिंह, शकील अनवर खान, रियाजुद्दीन खान, अंबिका बनर्जी, आशुतोष सिंह, सनाउल्लाह अंसारी, रेड क्रास के विजय सिंह, अब्बास अंसारी, मेराज ख़खन, मुख्तार खान समेत अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें