23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिमना रिसोर्ट में ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़ों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

डिमना रिसोर्ट में ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़ों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा रिसोर्ट में अवैध धंधा बंद हो : ग्रामीणशिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करती पुलिस फोटो है, दिलीप 1 डिमना रिसोर्ट को घेरे उग्र ग्रामीणों को समझाते पुलिस, 2 इंडिगो कार से भागते प्रेमी जोड़े को घेरे ग्रामीण, 3 रिसोर्ट को घेरे पुलिस, 4 […]

डिमना रिसोर्ट में ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़ों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा रिसोर्ट में अवैध धंधा बंद हो : ग्रामीणशिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करती पुलिस फोटो है, दिलीप 1 डिमना रिसोर्ट को घेरे उग्र ग्रामीणों को समझाते पुलिस, 2 इंडिगो कार से भागते प्रेमी जोड़े को घेरे ग्रामीण, 3 रिसोर्ट को घेरे पुलिस, 4 ग्रामीणों द्वारा लगाया गया बैनर. मनमोहन 13 व 15पटमदा : गेड़वा, पुनसा, ब्रजपुर आदि गांवों के लोगों ने शनिवार को लाठी- डंडे से लैस होकर डिमना रिसोर्ट पर हमला बोल दिया. उन्होंने कमरे में बंद प्रेमी जोड़ों को बाहर निकाला. फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उग्र लोगों को देख रिसोर्ट प्रबंधक भाग निकला. ग्रामीणों ने रिसोर्ट के दोनों गेट को घेर रखा था. उन्होंने किसी भी प्रेमी जोड़े को अंदर जाने नहीं दिया. सूचना पाकर एमजीएम व बोड़ाम थाना पुलिस पहुंची. उग्र ग्रामीण उससे भी उलझ गये. उनका कहना था कि बार-बार शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवार्इ नहीं कर रही है. गांव वालों ने विवश होकर मामले को अपने हाथ में लिया है. गांव की मालती, शकुंतला मुर्मू आदि ने कहा कि गांव के बीच डिमना रिसोर्ट में अवैध धंधा चल रहा है. बंद कराने को लेकर गांव वाले कर्इ वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं. जिला प्रशासन से लिखित शिकायत भी की गयी. इसके बाद भी यहां अवैध धंधा जारी है. इससे गांव की बहू- बेटियां बरबाद हो रही हैं. बाहरी लोग नशे में गांव की बेटियों से छेड़खानी करते हैं. एमजीएम थाना के एसआइ एनके राउत व हलुदबनी टीअोपी प्रभारी राम लगन पासवान ने रिसोर्ट में अवैध धंधा बंद कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. अवैध धंधा बंद करने को लेकर जगह-जगह बैनर भी लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें