22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर ने तोड़ा शनिवार का मिथक, 8 नामांकन (फोटो दुबेजी)

जमशेदपुर ने तोड़ा शनिवार का मिथक, 8 नामांकन (फोटो दुबेजी)जिला मुख्यालय परिसर में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, सौ मीटर की परिधि में मात्र तीन लोगों के आने का है नियम, पहुंचा जुलूस, लगे नारेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशनिवार होने के बावजूद जिला परिषद सदस्य के जमशेदपुर सीट के लिए आठ नामांकन हुए. निर्वाची पदाधिकारी एडीसी सुनील […]

जमशेदपुर ने तोड़ा शनिवार का मिथक, 8 नामांकन (फोटो दुबेजी)जिला मुख्यालय परिसर में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, सौ मीटर की परिधि में मात्र तीन लोगों के आने का है नियम, पहुंचा जुलूस, लगे नारेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशनिवार होने के बावजूद जिला परिषद सदस्य के जमशेदपुर सीट के लिए आठ नामांकन हुए. निर्वाची पदाधिकारी एडीसी सुनील कुमार के समक्ष शनिवार को जमशेदपुर के सात सीटों के लिए आठ लोगों ने नामांकन किया. अब तक शनिवार को नामांकन नहीं होने या कम होने की परंपरा चल रही थी. दूसरी अोर, जमशेदपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्यों के नामांकन के लिए तय किये गये नियमों की शनिवार को प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों द्वारा धज्जियां उड़ायी गयी. आयोग का नियम है कि नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के सौ मीटर की परिधि में प्रत्याशी समेत मात्र तीन लोग ही प्रवेश करेंगे, लेकिन शनिवार को प्रत्याशी के साथ-साथ समर्थकों की भीड़ डीसी अॉफिस के पोर्टिको तक पहुंची थी. साथ ही कई समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी भी की. शनिवार को कई प्रत्याशी डंका-सिंह बाजा के साथ नामांकन करने पहुंचे थे, हालांकि बाजा जिला मुख्यालय परिसर के बाहर ही रहे. कहां से कौन-कौन नामांकन कियाजमशेदपुर 8- कन्हैया सिंह, गणेश कुमार विश्वकर्मा, अंकलेश गिरी, पारसनाथ मिश्रा, सतीश कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह.जमशेदपुर 9- मेघलाल टूडू, सुदीप्त डे30 लोगों ने खरीदा परचाशनिवार को जमशेदपुर के जिला परिषद सदस्य के सात सीटों के लिए 30 लोगों ने परचा खरीदाकौन कहां से परचा खरीदाजमशेदपुर 4- कृष्ण महतो, भीकू महतो, पिंटू दत्ता, राम चंद्र महतो, आनंद महतो, वन विहारी महतो, अशोक गोप, कृष्णा लोहार, शंकर महतो. जमशेदपुर 5- शाहजहां खातूनजमशेदपुर 6- मिथुन चक्रवर्तीजमशेदपुर 7- राखी गुहाजमशेदपुर 8- पुनीत यादव, उमेश कुमार यादव, पारस नाथ मिश्रा, रिचर्ड पुरतीजमशेदपुर 9- ललन यादव, दिलीप सिंह, शंकर सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, चतुर हेब्रम, सुनील कुमार सिंह, अरुप राय, प्रसन्नजीत बरूवा, भरत कुमार सिंह, मधु हेंब्रम, सुनील सरदार.जमशेदपुर 10- काजल हांसदा, प्रिया हेंब्रम, डॉली मुर्मू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें