28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा ब्लूस्कोप में मिला 13.28 फीसदी बोनस

जमशेदपुर : टाटा ब्लूस्कोप कंपनी में शुक्रवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. समझौता के तहत सोमवार तक सभी यूनियन के अधीन आने वाले कर्मचारियों के बैंक खाते में बोनस की राशि भेज दी जायेगी. दुर्गा पूजा के पूर्व कंपनी प्रबंधन ने एकतरफा फैसला लेते हुए कर्मचारियों के खाते में […]

जमशेदपुर : टाटा ब्लूस्कोप कंपनी में शुक्रवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. समझौता के तहत सोमवार तक सभी यूनियन के अधीन आने वाले कर्मचारियों के बैंक खाते में बोनस की राशि भेज दी जायेगी. दुर्गा पूजा के पूर्व कंपनी प्रबंधन ने एकतरफा फैसला लेते हुए कर्मचारियों के खाते में 8.33 फीसदी बोनस की राशि एडवांस के तौर पर भेज दी थी.

लेकिन प्रबंधन ने यूनियन के साथ वार्ता को जारी रखते हुए 4.95 फीसदी एक्सग्रेसिया देने की घोषणा की. इस पर यूनियन और प्रबंधन के बीच सहमति बन गयी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से चीफ आशीष भादुड़ी और यूनियन की ओर से कमलेश साहू, यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट विजय खां, संजय सिंह, अभिजीत कुमार, हेमंत माकुली, महेश मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, हुसैन कादरी उपस्थित थे. इस समझौता के बाद अधिकतम बोनस की राशि 28,329 रुपये जबकि न्यूनतम राशि 10 हजार रुपये हुई है, जिसको बैंक खाते में भेज दिया जायेगा.

बोनस राशि का सदुपयोग करें
यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट विजय खां ने कहा है कि कर्मचारी अपनी बोनस राशि का सदुपयोग किया जा सके. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों व यूनियन की टीम के संयुक्त प्रयास से ही ऐसा बोनस फाइनल हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें