जमशेदपुर : झारखंड मोमिन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से उर्दू दिवस पर जुमा की शाम मानगाे गांधी मैदान में अॉल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया. इसमें बंगाल, अाेड़िशा, बिहार, यूपी व झारखंड के नामचीन शायराें ने अपनी शायरी से देर रात तक लोगों को बांधे रखा. धनबाद से आये हास्य कवि जाहिद ऐश ने अपनी रचनाआें से लाेटपाेट हाेने पर मजबूर कर दिया. दाे भाग में चले इस कार्यक्रम के पहले चरण में शहर के दस उर्दू स्कलाें के टॉपराें काे माैलाना अबुल कलाम ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत हाजी अशरफ अली अशरफ के नातिया कलाम पाक के साथ हुई.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, कांग्रेस के वरीय नेता सरदार अवतार सिंह तारी, डॉ नागेंद्र सिंह, समाजसेवी कमल किशाेर अग्रवाल, डॉ जकरिया, हाजी नुरुल हक ने दीप जलाकर व बच्चाें काे सम्मानित कर समाराेह का आगाज किया.
सम्मान कार्यक्रम का संचालन गाैहर अजीज ने, मुशायरे का संचालन हातिम नवाज ने आैर पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी अशरफ अली अशरफ ने की. धन्यवाद ज्ञापन सलीम गाैसी ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में रुहुल जमील अहमद मुन्ना, सलीम गाैसी, डॉ अफराेज शकील, अशरफ अली अशरफ, तैय्यब अजगर, नाैशाद अहमद, गुफरानुल हसन, आरजू बख्श समेत अन्य ने सक्रिय भूमिका अदा की.