अब भी खाली हैं 208 सीटें फ्लैग : शिक्षक बहाली प्रकिया में हुई पांचवें राउंड की काउंसलिंग फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर राज्य में मानव संसाधन विकास विभाग की अोर से होने वाली शिक्षक बहाली की प्रक्रिया पिछले दो महीनों से चल रही है. लेकिन अब तक जिले में शिक्षकों के कुल पदों को भरा नहीं जा सका है. गुरुवार को पांचवें राउंड की काउंसलिंग हुई. इस काउंसलिंग के बाद भी जिले में कुल 208 शिक्षकों के पद रिक्त रह गये. अब खाली पड़ी सीटों पर नये सिरे से काउंसलिंग होगी. हालांकि, पूर्व में तय किया गया था कि 15 नवंबर को राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा. लेकिन सभी सीटें पूरी न होने की वजह से अब तक काउंसलिंग पर रोक नहीं लगायी गयी है. मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने कहा है कि काउंसलिंग जारी रखा जाये, ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटें भरी जा सकें. गौरतलब है कि जिले में पहली से पांचवीं क्लास तक के लिए कुल 665 शिक्षकों के पद थे, जिसमें अब तक कुल 499 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इधर, छठी से आठवीं क्लास तक के लिए कुल 252 पदों के लिए बहाली होनी थी, लेकिन पांचवें राउंड की काउंसलिंग के बाद अब तक सिर्फ 210 शिक्षकों को बहाल किया जा सका है. कुल 208 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. काउंसलिंग के पैटर्न में आंशिक बदलावपांचवें राउंड में शिक्षक बहाली के काउंसलिंग के पैटर्न में आंशिक बदलाव किया गया है. डीएसइ इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि अगर किसी उम्मीदवार ने एससी या फिर एसटी कैटेगिरी में आवेदन किया है अौर सामान्य कैटेगिरी की मेरिट लिस्ट में भी अगर वह जगह बना लेता है तो उसे एससी-एसटी कैटेगिरी से प्रोमोट कर सामान्य कैटेगिरी में भेज दिया जा रहा है. वहीं, एसटी या फिर एससी की उक्त सीट पर उसी कैटेगिरी के किसी अन्य उम्मीदवार को स्थान दिया जा रहा है. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अब भी खाली हैं 208 सीटें
अब भी खाली हैं 208 सीटें फ्लैग : शिक्षक बहाली प्रकिया में हुई पांचवें राउंड की काउंसलिंग फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर राज्य में मानव संसाधन विकास विभाग की अोर से होने वाली शिक्षक बहाली की प्रक्रिया पिछले दो महीनों से चल रही है. लेकिन अब तक जिले में शिक्षकों के कुल पदों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement