एक्सएलआरआइ : बी फेस्ट अॉन्सेंबल आज से-तीन दिवसीय कार्यक्रम में होंगे 50 बिजनेस इवेंट-पूरे देश के बी स्कूलों के विद्यार्थी लेंगे हिस्साफोटो ऋषि तिवारी 28लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में हर साल होने वाले देश के सबसे बड़े बिजनेस फेस्ट अॉन्सेंबल की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है. तीन दिवसीय अॉन्सेंबल के दौरान एक्सएलआरआइ के साथ ही आइआइएम अहमदाबाद, आइआइएम कोलकाता, आइआइएम लखनऊ, आइआइएम शिलांग, आइआइएम बेंगलुरू, एमडीआइ गुड़गांव समेत कई अन्य बी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल होंगे. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. अॉन्सेंबल में तीन दिनों के दौरान ही करीब 50 बिजनेस इवेंट होंगे. इसमें दिमागी कसरत करने के साथ ही विद्यार्थी ‘कैसे मार्केट ट्रेंड या मार्केट की नब्ज को परखा जाये’, जानेंगे. बिजनेस फेस्ट में फ्लैगशिप इवेंट के साथ ही स्पेल बी कंपीटीशन, जस्ट ए मिनट, नाटक, एक्टिंग, फैशन शो, डिबेट, केस स्टडी के साथ ही कई अन्य कार्यक्रम होंगे. 15 नवंबर को इसका समापन किया जायेगा. ——–15 लाख रुपये है प्राइज मनी एक्सएलआरआइ में इस बार होने वाले अॉन्सेंबल में प्राइज मनी 15 लाख रुपये तय की गयी है. इसमें सर्वाधिक अवाॅर्ड के रूप में एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार नेक्सट जेन अवाॅर्ड हासिल करने वाले प्रतिभागी को दिया जायेगा. ———-श्याम सुब्रमण्यम दिखायेंगे बदलते भारत की तसवीर अॉन्सेंबल के उद्घाटन सत्र में की नोट स्पीकर के रूप में टीच फॉर इंडिया के सिटी अॉपरेशंस श्याम सुब्रमण्यम होंगे. इस दौरान वे बदलते भारत की तसवीर से विद्यार्थियों को अवगत करायेंगे. कॉमेडी अौर म्यूजिक का लगेगा तड़का एक्सएलआरआइ में अॉन्सेंबल के दौरान बिजनेस इवेंट में जहां दिमागी कसरत होगी, वहीं मनोरंजन के लिए तीनों दिन अलग-अलग कार्यक्रम भी होंगे. पहले दिन स्टैंडअप कॉमेडी के जरिये पूरी दुनिया में मशहूर अबीश मैथ्यू परफॉर्मेंस देंगे. 14 को न्यूक्लिया का इलेक्ट्राफाइंस परफॉर्मेंस होगा. वहीं 15 नवंबर को फिल्मों में संगीत देने वाले प्रसिद्ध बैंड इंडियन अोशन द्वारा परफॉर्म किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
एक्सएलआरआइ : बी फेस्ट अॉन्सेंबल आज से
एक्सएलआरआइ : बी फेस्ट अॉन्सेंबल आज से-तीन दिवसीय कार्यक्रम में होंगे 50 बिजनेस इवेंट-पूरे देश के बी स्कूलों के विद्यार्थी लेंगे हिस्साफोटो ऋषि तिवारी 28लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ में हर साल होने वाले देश के सबसे बड़े बिजनेस फेस्ट अॉन्सेंबल की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है. तीन दिवसीय अॉन्सेंबल के दौरान एक्सएलआरआइ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement